साजिद नाडियावाला अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती' के पहले गाने के लॉन्च को सभी बांसुरीवादकों को समर्पित करना चाहते हैं. नाडियावाला इस फिल्म से जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं. अपनी इस फिल्म के पहले गीत 'व्हिसिल बजा' को वे बांसुरीवादकों को समर्पित करना चाहते हैं. इसकी वजह वे बताते हैं कि पिछले 30 साल से बांसुरीवादक ही इस धुन को जीवंत बनाए हुए हैं.
साजिद ने दस बांसुरीवादकों को इस गीत के लॉन्च पर भी बुलाया है, क्योंकि वे उनके योगदान को सम्मान देना चाहते हैं. 23 मई को रिलीज होने वाली 'हीरोपंती' में टाइगर के साथ नवोदित अदाकारा कृति सैनन भी नजर आएंगी.