scorecardresearch
 

भाई के रोके पर तारा सुतारिया को गले लगाते नजर आए आदर जैन, Video

इस रोका सेरेमनी में भी आदर और तारा साथ नजर आए. सफेद कुर्ता और पजामा पहने आदर को सफेद और गोल्डन साड़ी पहने तारा सुतारिया को गले लगाते देखा गया. आदर ने तारा का सेरेमनी में स्वागत किया था.

Advertisement
X
आदर जैन और तारा सुतारिया
आदर जैन और तारा सुतारिया

Advertisement

कपूर और जैन परिवार के लिए शनिवार की शाम खुशियों से भरी हुई थी. इन दोनों परिवारों ने मिलकर अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की रोका सेरेमनी में हिस्सा लिया और खूब मस्ती की. इस सेरेमनी में दोनों परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स भी शामिल हुए थे.

इस मौके पर अरमान जैन ने सफेद शेरवानी पहनी थी तो वहीं अनीसा पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जहां सभी का ध्यान अरमान और उनकी मंगेतर पर था वहीं अरमान के छोटे भाई आदर जैन ने भी अभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. आदर जैन और एक्ट्रेस तारा सुतारिया के रिश्ते में होने की खबर पिछले काफी दिनों से चल रही हैं.

इस रोका सेरेमनी में भी आदर और तारा साथ नजर आए. सफेद कुर्ता और पजामा पहने आदर को सफेद और गोल्डन साड़ी पहने तारा सुतारिया को गले लगाते देखा गया. आदर ने तारा का सेरेमनी में स्वागत किया था और ये दोनों सेरेमनी के समय साथ में थे. दोनों का मिलने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#AadarJain #TaraSutaria 🤗😍snapped at #ArmaanJain Roka ceremony in Mumbai last night #instadaily #Sunday #ManavManglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

बता दें कि हाल ही में तारा ने आदर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. तारा ने मुंबई मिरर से कहा था कि उन्हें आदर के साथ बाहर जाना और समय बिताना पसंद है. आदर उनके लिए स्पेशल हैं और दोनों को खाने से बहुत प्यार है. इसीलिए दोनों को अक्सर साथ देखा जा सकता है. तारा ने ये भी बताया था कि उनकी और आदर की मुलाकात इस साल दिवाली के मौके पर हुई थी और दोनों के कई कॉमन दोस्त हैं.

Advertisement
Advertisement