scorecardresearch
 

जानिए क्या हुआ जब फैन्स से घिरीं ये टीवी एक्ट्रेस

सीरियल 'आधे अधूरे' में जस्सी का किरदार निभा रहीं सोनाली निकम लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में जब वह मुंबई में शॉपिंग कर रही थीं तो फैन्स ने उनको निकलने का रास्ता ही नहीं दिया.

Advertisement
X
सोनाली निकम
सोनाली निकम

Advertisement

जिन्दगी चैनल पर आने वाला सीरियल 'आधे अधूरे' आज कल काफी चर्चा में है. इसी के साथ सीरियल में जस्सी का किरदार निभाने वालीं सोनाली निकम को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

सोमवार से शनिवार तक प्रसारित किए जाने वाला यह सीरियल हर घर में चर्चा का विषय है. खास तौर पर सीरियल में लीड रोल कर रही जस्सी, जो एक पत्नी और बहू के रूप में अच्छे से बैलेंस बनाकर चलती है.

जस्सी को लोग कितना पंसद कर रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में जब वो मुंबई के लोखंडवाला मार्केट गईं तो फैन्स ने उनको घेर लिया और वहां से निकलने का रास्ता ही नहीं दिया. उनके फैन्स इतने खुश थे कि किसी ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाही, तो कोई उनसे बातचीत करने लगा.

Advertisement

जस्सी ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और उनके साथ खूब तस्वीरें लीं. साथ ही उन्होंने ये जानने के लिए कि लोग उनका शो रोज देखते हैं या नहीं, फैन्स से कई सवाल भी पूछे. फैन्स से मिले अच्छे रिस्पॉन्स को जानकर जस्सी भावुक हो गईं और उन्होंने फैन्स को धन्यवाद भी कहा.

Advertisement
Advertisement