एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 28वा बर्थडे सेलिब्रेट कर ही हैं. एक्ट्रेस को इस मौके पर कई लोगों से बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन दिशा पाटनी अपने बर्थडे पर किसी और को ही जन्मदिन की बधाइयां दे रही हैं. वो उनके साथ फोटो शेयर कर रही हैं. हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और दिशा पाटनी के खास दोस्त आदित्य ठाकरे की जिनका भी आज ही जन्मदिन है.
दिशा ने किया आदित्य को बर्थडे विश
दिशा पाटनी और आदित्य ठाकरे काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. ऐसे में आदित्य के बर्थडे पर दिशा ने उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आदित्य संग एक पुरानी फोटो शेयर की है. उस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. दिशा ने ट्विटर पर भी आदित्य के लिए पोस्ट लिखा है. वो लिखती हैं- हैपी बर्थडे आदित्य. हमेशा ऐसे ही बेहतरीन रहो जैसे हमेशा से रहे हो. दिशा पाटनी की ये पोस्ट सभी को खूब पसंद आ रही है और उनकी आदित्य संग ट्यूनिंग देख भी सभी खुश हो रहे हैं.
Happiest b’day @AUThackeray stay the amazing you and keep shining 🤗❤️
— Disha Patani (@DishPatani) June 13, 2020
टाइगर ने बनाया दिशा का बर्थडे खास
वैसे क्योंकि दिशा पाटनी भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं तो उन्हें भी एक्टर टाइगर श्रॉफ ने स्पेशल फील कराया है. उन्होंने दिशा का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. टाइगर ने दिशा का जो थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है उसमें दिशा एक अंग्रेजी गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
3 waffles and 3 pancakes later 😂...happy birthday rockstar❤️ @dishapatani
दिन में कम से कम 100 बार पाउट करती हैं करीना, शेयर किया नो मेकअप लुक
पति के पोस्ट के बाद अब श्वेता तिवारी का आया रिएक्शन, कही ये बात
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी को पिछली बार फिल्म मलंग में देखा गया था. अब वो सलमान खान संग फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.