scorecardresearch
 

'मलंग' की शूटिंग शुरू, आदित्य रॉय कपूर ने शेयर की तस्वीर

आदित्य रॉय कपूर निर्देशक मोहित सूरी के साथ एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं. मोहित सूरी की अगली रोमांटिक, एक्शन थ्रिलर फिल्म मलंग की शूटिंग शुरू हो गई है.

Advertisement
X
मलंग के सेट से आदित्य रॉय कपूर
मलंग के सेट से आदित्य रॉय कपूर

Advertisement

आदित्य रॉय कपूर, निर्देशक मोहित सूरी के साथ एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं. मोहित सूरी की अगली रोमांटिक, एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा गया, "आज से मलंग.." इस फिल्म में अनिल कपूर, दिशा पाटनी, आदित्य और कुणाल खेमू जैसे सितारे हैं.

आदित्य ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में वो पूजा करते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- ''उस इंसान के साथ एक नई जर्नी पर जिसने मेरी जिंदगी बदल दी. बता दें कि इससे पहले आदित्य और मोहित फिल्म आशिकी 2 में साथ नजर आए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में श्रद्धा कपूर उनके अपोजिट रोल में थी.''

Advertisement

फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. फिल्म की इस महीने होने वाली अधिकांश शूटिंग मॉरीशस और गोवा में होगी. इस फिल्म का सह-निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, लव रंजन फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जय शेवकरामन द्वारा किया जाएगा.

View this post on Instagram

On a new journey with the man that changed it all for me.

A post shared by @ adityaroykapur on

View this post on Instagram

On a new journey with the man that changed it all for me.

A post shared by @ adityaroykapur on

वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य, अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म में आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और संजय दत्त हैं. फिल्म को करण जौहर औऱ साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म के टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. मूवी में आदित्य के किरदार का नाम देव चौधरी है. फिल्म के पोस्टर में वो हाथ में तलवार लिए नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement