scorecardresearch
 

आज तक मूवी मसाला अवार्ड 2008 की हुई घोषणा

आज तक द्वारा आयोजित आज तक मूवी मसाला अवार्ड 2008 की घोषणा हो गई है. इसके लिए सात श्रेणियों में जनता से उनके पसंदीदा कलाकारों के लिए राय मांगी गई थी.

Advertisement
X
अनुष्‍का शर्मा
अनुष्‍का शर्मा

आज तक द्वारा आयोजित आज तक मूवी मसाला अवार्ड 2008 की घोषणा हो गई है. इसके लिए सात श्रेणियों में जनता से उनके पसंदीदा कलाकारों के लिए राय मांगी गई थी. इन श्रेणियों में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्‍ठ संगीतकार, सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित चेहरा, सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म और सर्वश्रेष्‍ठ आइटम गाना शामिल है.

जनता ने सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अनुष्‍का शर्मा को चुना है. अनुष्‍का शर्मा ने फिल्‍म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरुआत की है.
ए आर रहमान को फिल्‍म 'जाने तू या जाने ना' के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संगीतकार चुना गया है. वहीं सर्वश्रेष्‍ठ आइटम सॉन्‍ग के लिए फिल्‍म 'क्रेजी-4' के शाहरुख खान पर फिल्‍माए गाने को जनता ने अपनी पहली पसंद बनाया है.

'रब ने बना दी जोड़ी' को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म चुना गया है. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के लिए कैटरीना कैफ लोगों की पहली पसंद हैं. कैटरीना को फिल्‍म सिंह इज किंग के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री चुना गया है. वहीं फिल्‍म 'रब ने बना दी जोड़ी' के लिए निर्देशक आदित्‍य चोपड़ा को सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक चुना गया.

Advertisement
Advertisement