scorecardresearch
 

ब्रेथलेस गाने में सांस नहीं लूंगा तो मर जाऊगा: शंकर महादेवन

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर, कंपोजर शंकर महादेवन ने आज तक द्वारा आयोजित मंथन कार्यक्रम में शि‍रकत की. महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Advertisement
X
शंकर महादेवन
शंकर महादेवन

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर, कंपोजर शंकर महादेवन ने आज तक द्वारा आयोजित 'मंथन' कार्यक्रम में शि‍रकत की. महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Advertisement

इस मौके पर महादेवन ने अपने गीतों और किस्सों से उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया. महादेवन ने इस कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात-चीत की. महादेवन ने अपने एक्टिंग डेब्यू के बारे में भी बात करते हुए कहा कि वह किसी फिल्म में पहली बार एक्टिंग करने जा रहे हैं. महादेवन मराठी फिल्म 'क‍टयार कलजत घुसाली' में म्यूजिक टीचर के किरदार में नजर आएंगे. महादेवन ने कहा कि एक्टिंग करना कई जगह जगह मुश्किल लगा इसलिए नहीं कि कैमरा फेस करने में झिझक हुई बल्कि इसलिए कि एक्टिंग के वक्त आपको शूटिंग की काफी टेक्निकल चीजों का भी ध्यान रखना होता है.

महादेवन ने इस मौके पर अपना फेमस ब्रेथलेस गाना 'कोई जो मिला था मुझे ऐसा लगता' गाकर सबको निशब्द कर दिया. महादेवन से जब यह पूछा कि आप कैसे एक ही सांस में इतनी देर तक गा लेते हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा कि, 'यह बिना सांस लिए नहीं गाया जाता, सांस ली जाती है यह गायकी का एक कॉन्सेप्ट है अगर मैं सांस ही नहीं लूंगा तो मर जाऊंगा.'

Advertisement

महादेवन ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं उन्होंने भी अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़़ाव देखे. उन्होंने बताया कि कैसे वह पहले सिंगर्स के साथ लाप गाया करते थे. जब सिंगर गाना गाते थे तो उन्हें बीच में लाप गाने के लिए बुलाया जाता था. इस बारे में महादेवन ने कहा कि लोग अकसर पहले कहा करते थे , 'अच्छा यह वही महादेवन जो आलाप गाता है. लेकिन फिर बाद मैंने कई विज्ञापनों के लिए गाया और लोगों को ये एड सॉन्ग बहुत पसंद आने लगे और बस फिर मुझे ब्रेक मिलते गए.'

'आजतक मंथन' में आए श्राताओं में से एक ने जब महादेवन से यह सवाल पूछा गया कि क्या स्मार्ट सिटी कॉन्सेप्ट की पहुंच केवल अमीर लोगों तक ही सीमित या फिर समाज का गरीब वर्ग भी इसका लाभ उठा पाएगा? इसके जवाब में महादेवन ने कहा कि टेक्नॉलजी सिर्फ अमीर लोगों के लिए नहीं है बल्कि गरीबों को भी इस तक पहुंचाया जाएगा और गरीब लोग भी इसका लाभ जरूर उठाएंगे.

देखें आजतक 'मंथन' कार्यक्रम में सिंगर, कंपोजर शंकर महादेवन का वीडियो: 

Advertisement
Advertisement