बालीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने गुरुवार को आजतक के मंथन कार्यक्रम में कहा कि वह अपना नेशनल अवॉर्ड नहीं लौटाएंगी क्योंकि यह सम्मान उन्हें राष्ट्र ने दिया है, सरकार ने नहीं.
यह टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है जब कुछ प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों ने एफटीआईआई छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए और देश में बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाये हैं.
विद्या ने 'मंथन' में कहा, 'यह सम्मान राष्ट्र द्वारा दिया गया, सरकार द्वारा नहीं. इसलिए मैं इसे लौटाना नहीं चाहतीं.' विद्या ने साल 2012 में ‘द डर्टी पिक्चर’ में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
फिल्मकार दिबाकर बनर्जी और आनंद पटवर्धन समेत 10 फिल्मी हस्तियों ने अपने नेशनल अवॉर्ड लौटाए हैं. इसके अलावा, विद्या ने कहा कि उनकी राजनीति में शामिल होने में कोई रूचि नहीं है क्योंकि वह इसमें बुरी तरह नाकाम होंगी.
इनपुट: PTI