scorecardresearch
 

थ्रि‍लर फिल्म 'वोदका डायरीज' में आलोक श्रीवास्तव की कविताओं को सुनेंगे आप

किसी थ्रिलर फिल्म को अगर कविताओं का साथ मिल जाए तो बेशक इसका रोमांच और बढ़ जाएगा. मशहूर कवि आलोक श्रीवास्तव की कविताएं ऐसी ही एक फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. 

Advertisement
X
के के मेनन, राइमा सेन और आलोक श्रीवास्तव
के के मेनन, राइमा सेन और आलोक श्रीवास्तव

Advertisement

कई दफा दिग्गज राइटर्स की शानदार कविताएं बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही हैं. फिल्मों में महान कवियों की कविताएं सिनेमा के हर जोनर को अलग अदांज में बयां करती आईं हैं. अब एक बार फिर आप जाने-माने कवि आलोक श्रीवास्तव की अपनी ही तरह की शानदार कविताओं को आने वाली थ्रिलर हिन्दी फिल्म 'वोदका डायरीज' में सुनेंगे.

'वोदका डायरीज' फिल्म में लीड रोल में शानदार एक्टर के के मेनन और राइमा सेन होंगे. वहीं डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म के एक अहम किरदार को आलोक की कविताएं पढ़ते हुए फिल्माया है. बता दें कि आलोक श्रीवास्तव की पोएट्री पहले भी कई फिल्ममेकर्स और बड़ी हस्तियों को प्रभावित कर चुकी है. लीजेंड सिंगर जगजीत सिंह, पंकज उधास, क्लासिकल सिंगर शुभा मुद्गल और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज आलोक की लिखी हुईं कविताओं को अपनी आवाज और विधा में पेश कर चुके हैं.

Advertisement

'वोदका डायरीज' फिल्म की कहानी के बारे में बिना कोई खुलासा किए हुए आलोक श्रीवास्तव ने कहा, 'यह मेरे लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा, मुझे यह अवसर देने के लिए मैं डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव और प्रोड्यूसर विशाल करकेरा का शुक्रगुजार हूं.'

इस थ्रिलर के बारे में प्रोड्यूसर विशाल करकेरा का मानना है कि 'वोदका डायरीज' में एक मर्डर और उसकी तहकीकात को इंटरनेशल स्टाइल की तरह दिखाया गया है. इस फिल्म में एक अह‍म किरदार को शामिल किया गया है जो फिल्म में लगातार पोएट्री सुनातेनजर आएगा. इसलिए वह अपनी इस फिल्म को बाकी सब से अलग बताते हैं.

फिल्म की कहानी और लय के हिसाब से ही पोएट्री को फिल्म का हिस्सा बनाया जाए, इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव से मिले. उन्होंने आलोक से फिल्म में दिखाई गई स्थिति के हिसाब से कविता लिखने को कहा और आलोक ने भी फिल्म में दिखाए गए माहौल को लेकर बेहद शानदार कविता लिखी हैं.

फिल्म की कहानी एक क्लब में होने वाली हत्याओं और उनकी तहकीकात पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग जुलाई अंत तक शुरू होगी और इसे मनाली और मुंबई में शूट किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement