scorecardresearch
 

आमिर खान और रितिक को भी मिला था फिल्म 'बजरंगी भाईजान' करने का ऑफर

क्या आप जानते हैं देशभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में लीड रोल के सलमान खान पहली पसंद नहीं थे.

Advertisement
X
Aamir khan and Hrithik Roshan
Aamir khan and Hrithik Roshan

क्या आप जानते हैं देशभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में लीड रोल के सलमान खान पहली पसंद नहीं थे.

Advertisement

जी हां आपने सही सुना अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, 'बजरंगी भाईजान' के लेखक के के विजेंद्र प्रसाद ने सबसे पहले फिल्म की कहानी आमिर खान को सुनाई थी और आमिर को इंडो-पाक पर लिखी गई कहानी पसंद भी आई थी लेकिन बाकी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त आमिर यह फिल्म नहीं कर पाए. फिर आमिर के बाद यह कहानी रितिक रोशन तक पहुंची लेकिन रितिक भी किन्ही कारणों से यह फिल्म साइन नहीं कर पाए.

आखिरकार जब सलमान खान ने यह कहानी सुनी तो झट से हां कह दिया और के के विजेंद्र प्रसाद जी को 50 लाख रुपये साईनिंग अमाउंट के रूप में दिये और फिल्म रिलीज होने के बाद से अब तक का हाल तो जगजाहिर है कि फिल्म कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ कई रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement