बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रितिक रोशन और फरहान अख्तर जैसे बॉलीवुड सितारों को ‘फॉलो’ करते हैं लेकिन ‘किंग’ ने ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान और सल्लू मियां से दूरी बना रखी है.
‘किंग खान’ ट्विटर पर कुल 44 लोगों को फालो करते हैं जिसमें खेल, मीडिया, सिनेमा और राजनीतिक जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी और शशि थरूर शामिल हैं. शाहरुख के पसंदीदा लोगों की इस फेहरिस्त से उनके ‘अच्छे मित्र’ आमिर खान, और सलमान खान गायब हैं. आमिर ने तो खुलेआम कह दिया है कि वह शाहरुख को फॉलो करेंगे लेकिन बादशाह ने इस संबंध में अभी तक चुप्पी साध रखी है.
आमिर ने कहा, ‘मुझे ट्विटर से जुड़े केवल चार पांच दिन हुये हैं. मुझे अब भी लोगों से जुड़ना है, लेकिन यह काम मैं धीरे धीरे करूंगा. यहां तक कि मैं शाहरुख को भी जोडूंगा.’ हालांकि आमिर खान और सलमान खान न केवल एक दूसरे को फालो करते हैं बल्कि ट्वीट भी करते हैं. माना जा रहा है कि शाहरुख की यह बेरूखी तीनों खानों के बीच प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है.