आमिर खान ने एक समारोह के दौरान उन सभी लोगों से माफी मांगी जो उनकी फिल्म 'पीके' से आहत हुए थे. आमिर ने उन सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका या उनकी टीम के किसी सदस्य का कोई इरादा नहीं था.
आमिर खान ने उक्त बयान 'पीके' की डीवीडी को लॉन्च करते हुए दिया. उन्होंने कहा कि निजि तौर मुझे काफी बुरा लगता है अगर मेरी वजह से किसी भावनाओं को ठेस पहुंचती है. ये एक महत्वपूर्ण मुद्दा था और इसे सभी तक पहुंचाना चाहते थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब आप कड़ी मेहनत करके कोई फिल्म बनाते हैं और उसके बाद दर्शक उसे पसंद करते हैं तो काफी सुकून मिलता है. उन्होंने बताया कि 'पीके' ओवरऑल 500 करोड़ का बिजनेस किया.