scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर दिवाली भिड़ंत से पहले साथ दिखे आमिर-अजय, देखें PHOTO

इस दिवाली आमिर और अजय देवगन की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है. लेकिन इस क्लैश का इनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा है. हाल ही में दोनों एक्टर्स ने आपस में मुलाकात की है.

Advertisement
X
अजय देवगन और आमिर खान
अजय देवगन और आमिर खान

Advertisement

1997 की फिल्म 'इश्क' में अपनी जुगलबंदी से दर्शकों को मनोरंजन करने वाले आमिर और अजय देवगन की दिवाली में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है. लेकिन इस क्लैश का इनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा है. हाल ही में दोनों एक्टर्स ने आपस में मुलाकात की है.

आमिर और अजय ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, काफी समय बाद अजय देवगन से मिला. वह एक शानदार इंसान हैं. वहीं अजय देवगन भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने फोटो कैप्शन लिखा, अच्छे लोग हमेशा जीतते हैं. सीक्रेट हो या ना हो. आमिर को सीक्रेट सुपरस्टार के लिए मेरी शुभकामनाएं.

अजय देवगन और आमिर खान की इन तस्वीरों से साफ हो गया है कि दोनों के बीच किसी तरह का कॉम्पिटिशन नहीं होने जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि थियेटर पर दोनों में से किसकी फिल्म ज्यादा धमाल मचाती है. दोनों ही फिल्मों का कॉन्सेप्ट एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा है. फैंस दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए बेसब्र हैं.

Advertisement

हैदराबाद की पिच पर पहुंचे आमिर खान, दर्शकों से कही दिल की बात

बता दें, गोलमाल रोहित शेट्टी की हिट फ्रैंचाइजी की चौथी सीरीज है. 2010 में रिलीज हुई गोलमाल 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया था. यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. अजय देवगन स्टारर गोलमाल सीरीज का दर्शकों में क्रेज देखते ही बनता है. कॉमेडी-एक्शन के तड़के से भरपूर इस सीरीज में इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा. रोहित शेट्टी ने गोलमाल अगेन को हॉरर-कॉमेडी फ्लेवर दिया है. खास बात यह है कि गोलमाल फ्रैंचाइजी की अब तक एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है.

वहीं आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार मजबूत और गंभीर कंटेंट पर बनी है. आमिर के साथ जायरा वसीम लीड रोल में हैं. इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी एक मुस्लि‍म फैमिली की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है. जो सिंगर बनना है, लेकिन उसके पापा को ये पसंद नहीं. इससे पहले गंभीर मुद्दे पर बनी आमिर की फिल्म तारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी.

आमिर बोले- जब जायरा दर्शकों को खींचने में सफल होगी, तब उसे मुझसे ज्यादा फीस मिलेगी

हाल ही में आमिर ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनके परिवार के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. सभी ने जायरा की पावरफुल परफॉर्मेंस की तारीफ की. फिल्म की कहानी ने सभी के दिलों की छुआ और इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया. सीक्रेट सुपरस्टार ने आडवाणी को बहुत इंप्रेस किया.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फीस के बाद आमिर ने की दूसरी गलती, भूले मिताली राज का नाम

सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. वहीं गोलमाल अगेन 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement