आमिर खान की फिल्म 'पीके' को चीन में इतना टुकुर-टुकुर ताका गया कि अकेले इस देश में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह फिल्म चीन
में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. भारत में तो यह फिल्म रिलीज होने के पहले हफ्ते में भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
#PK creates HISTORY
in China. Crosses ₹ 100 cr on Sat [6 June; 16th day]. Total: $ 15.88 million [₹ 101.81 cr]. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran
adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2015
पिछले साल 19 दिसंबर को फिल्म 'पीके' भारत और बाकी देशों में रिलीज हुई थी. दुनियाभर से फिल्म ने अब तक 615 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. और इसी के साथ आमिर खान ने फिल्म की कमाई के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया 'पीके' से पहले फिल्म 'धूम-3' की सबसे ज्याद वर्ल्डवाइड कमाई 540 करोड़ रुपये रही.
एक एलियन के बहाने देश में धर्म के नाम पर हो रही जालसाजी और लूट खसोट पर वार करती फिल्म 'पीके' में आमिर खान ने लीड रोल किया है. 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत राजपूत, सौरभ शुक्ला और बमन ईरानी ने भी अहम भूमिका निभाई है.