scorecardresearch
 

आमिर खान की फिल्म 'पीके' ने चीन में रचा इतिहास, कमाई 100 करोड़ रुपये के पार

आमिर खान की फिल्म 'पीके' को चीन में इतना टुकुर-टुकुर ताका गया कि अकेले इस देश में फिल्म ने 100 रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह फिल्म चीन में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. भारत में तो यह फिल्म रिलीज होने के पहले हफ्ते में भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.

Advertisement
X
महज 16 दिन के अंदर फिल्म 'पीके' ने चीन में बटोरे 100 करोड़ रुपये
महज 16 दिन के अंदर फिल्म 'पीके' ने चीन में बटोरे 100 करोड़ रुपये

आमिर खान की फिल्म 'पीके' को चीन में इतना टुकुर-टुकुर ताका गया कि अकेले इस देश में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह फिल्म चीन में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. भारत में तो यह फिल्म रिलीज होने के पहले हफ्ते में भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.

Advertisement

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.


सबसे खास बात ये कि फिल्म 'पीके' को इतने पैसे बटोरने में बस 16 दिन ही लगे. 22 मई को फिल्म चीन में 4600 स्क्रीनों पर रिलीज की गई थी. फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान, निर्देशक राजकुमार हि‍रानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने पूरे तीन देशभर में घूम-घूम कर फिल्म को प्रमोट किया. इस दौरान इस तिकड़ी ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म 'थ्री इडियट्स' की चीन में सफलता के बाद उन्होंने फिल्म 'पीके' को भी यहां रिलीज करने का इरादा बनाया.

पिछले साल 19 दिसंबर को फिल्म 'पीके' भारत और बाकी देशों में रिलीज हुई थी. दुनियाभर से फिल्म ने अब तक 615 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. और इसी के साथ आमिर खान ने फिल्म की कमाई के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया  'पीके' से पहले फिल्म 'धूम-3' की सबसे ज्याद वर्ल्डवाइड कमाई 540 करोड़ रुपये रही.

Advertisement

एक एलियन के बहाने देश में धर्म के नाम पर हो रही जालसाजी और लूट खसोट पर वार करती फिल्म 'पीके' में आमिर खान ने लीड रोल किया है. 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत राजपूत, सौरभ शुक्ला और बमन ईरानी ने भी अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement
Advertisement