scorecardresearch
 

'PK' में बेटे आजाद की कॉपी कर रहे थे आमिर खान!

आमिर खान की फिल्म 'पीके' ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 'पीके' फिल्म में पहली बार किसी भारतीय एक्टर ने एलियन का किरदार निभाया है. क्या आपको पता है इस किरदार के लिए आमिर खान ने मुख्य ट्रेनिंग अपने बेटे 'आजाद' से ली है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

आमिर खान की फिल्म 'पीके' ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 'पीके' फिल्म में पहली बार किसी भारतीय एक्टर ने एलियन का किरदार निभाया है. क्या आपको पता है इस किरदार के लिए आमिर खान ने मुख्य ट्रेनिंग अपने बेटे 'आजाद' से ली है.

Advertisement

आमिर खान के सामने ऐसा कोई भी उदाहरण नहीं था, जिसे देखकर अपने एलियन के किरदार की तैयारी कर सकें. तो उन्होंने अपने बेटे आजाद के तौर तरीकों को गौर करना शुरू कर दिया. कैसे आजाद अपने आस पास की नई चीजों पर रिएक्ट करता है. उसके हाव भाव क्या होते हैं. कैसे वो अपनी पलकें झपकाता है.

ये सारी चीजें अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए आमिर ने ज्यादा से ज्यादा वक्त बेटे आजाद के साथ बिताया. तो इस तरह से कह सकते हैं कि 'पीके' फिल्म में एलियन बने पापा आमिर खान की एक्टिंग के पीछे बेटे आजाद का बड़ा हाथ था. वैसे आमिर ने आजाद को ही सबसे पहले ये फिल्म दिखाई थी, जिसे देखकर वो काफी खुश हुआ था.

Advertisement
Advertisement