असहिष्णुता पर बयान देकर विवाद में फंसे आमिर खान के बारे में हाल ही में यह खबर आई कि उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा देखते हुए पत्नी किरण राव को कुछ दिन मुंबई छोड़ने को कहा है, लेकिन आमिर के एक करीबी सूत्र का कहना है कि इन अफवाहों पर विश्वास ना करें आमिर और किरण मुंबई नहीं छोड़ेंगे.
सूत्र के मुताबिक, आमिर खान फिलहाल लुधियाना में अपनी आने वाली फिल्म दंगल की शूटिंग कर रहे हैं और वहीं किरण राव मुंबई में है. असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान के बाद देशभर में आमिर खान की खूब आलोचना हो
रही है यहां तक कि देश के कई हिस्सों में भी इस बॉलीवुड एक्टर के पुतले जलाए जा रहे हैं. हाल ही में आमिर खान ने असहिष्णुता पर अपने बयान के बाद मचे बवाल पर बुधवार को चुप्पी तोड़ी है. अभिनेता ने इस
बारे में बयान जारी कर साफ शब्दों में कहा है कि वह अपने पिछले बयान पर कायम हैं और उन्हें भारत में पैदा होने का गर्व है. आमिर ने विरोधियों पर
निशाना साधते हुए कहा है कि आलोचना करने वालों ने उनके बयान को सही साबित करने का काम किया है.
आमिर खान ने दिल्ली में एक अवॉर्ड समारोह के दौरान कहा था कि इस ओर कई घटनाओं ने उन्हें चिंतित किया है और पत्नी किरण राव ने एक बार यहां तक सुझाव दे दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. इस बयान के बाद आमिर खान की कई राजनीतिक गलियारों में तो निंदा हो ही रही है और साथ ही साथ बॉलीवुड भी उनके समर्थन और पक्ष को लेकर दो हिस्सों में बंट गया है. कई हिन्दू संगठनों द्वारा उनके घर के बाहर विरोध करने पर उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आमिर खान पर कई नताओं द्वारा इस मामले को लेकर टिप्पणियां की जा रही हैं हाल ही में शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा 'भारत छोड़कर किस देश जाने वाला है ईडियट रणछोड़दास'. सफाई नहीं देना चाहते.