बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने दिग्गज संगीतकार वनराज भाटिया की मदद करने का ऐलान किया है. पिछले कुछ दिनों से वनराज अपनी तंगहाली लेकर सुर्खियों में हैं. वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं और हालत ऐसी है कि उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वनराज ने बताया था कि मेरे बचत खाते में एक रुपया भी नहीं बचा है. ऐसे में आमिर खान ने उनकी सहायता करने का फैसला लिया है. उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया पर की है.
आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि म्यूजिक कंपोजर वनराज भाटिया की जिंदगी पर किताब लिखी जाएगी. किताब को खालिद मोहम्मद लिखेंगे. यह किताब मेरे दोस्त दलीप ताहिल की पहल पर लिखी जा रही है. बता दें कि वनराज घुटने में तकलीफ की समस्या से ग्रस्त हैं. सुनने की क्षमता कम हो रही है और धीरे-धीरे उनकी याददाश्त भी कमजोर होती जा रही है.
Hey guys,
Happy to announce a book project on the great music composer Vanraj Bhatia, to be written by Khalid Mohamed, at the initiative of my friend Dalip Tahil.
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 24, 2019
आमिर खान से पहले वनराज भाटिया की मदद के लिए एक्टर कबीर बेदी ने लोगों से अपील की है कि वे वनराज की मदद करें. वहीं निर्देशक श्याम बेनेगल भी यह अपील कर चुके हैं. बता दें कि वनराज, अमिताभ बच्चन की फिल्म अजूबा और तमस, अंकुर, मंथन, मंडी, जुनून और कलयुग जैसी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं. लेकिन इस समय वे आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. वनराज को 1988 में गोविंद निहलानी फिल्म तमस में सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला और 2012 में पद्मश्री से नवाजा गया था.
आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तैयारी में बिजी हैं. यह फिल्म हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे. इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर नजर आएंगी.