scorecardresearch
 

असम-गुजरात के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए आमिर

आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर लोगों से असम और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

असम और गुजरात भयंकर बाढ़ की चपेट में है. सुरक्षा और बचाव का काम चल रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. शुक्रवार तक गुजरात में 128 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है.

इसी बीच आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की गुहार लगाई है.

आमिर ने इस वीडियो में कहा है- असम और गुजरात भारी बाढ़ की चपेट में है. कुछ लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है. कुदरत के सामने तो हम मजबूर हैं लेकिन वहां रहने वाले भाइयों-बहनों की मदद करने में हम लाचार नहीं हैं. आइए हम दोनों राज्यों के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में योदगान दें. मैं तो ऐसा करने वाला हूं, आप भी जरूर करें.

Advertisement

आमिर वीडियो में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने नोज पिन भी पहनी हुई है. इसके पहले आमिर 'सत्यमेव जयते' शो लेकर आए थे. जिसमें वो हर एपिसोड में किसी मुद्दे को उठाते थे.

 

Advertisement
Advertisement