चीनी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम बन चुके बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो के ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने सोमवार को ट्विटर पर लंबे सस्पेंस के बाद वीवो इंडिया के ब्रांड एंबैसडर के तौर पर आमिर खान के नाम का खुलासा किया.
Effortlessly versatile, always reinventing. He’s #MadeForMore.
Can you guess who he is? pic.twitter.com/u7JJd2oyAv
— Vivo India (@Vivo_India) March 15, 2018
Pushing limits. Breaking barriers. He’s #MadeForMore
Coming soon to a screen near you. pic.twitter.com/1QU4Yd51i9
— Vivo India (@Vivo_India) March 15, 2018
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आमिर को वीवो इंडिया के भविष्य के ब्रांड और प्रोडक्ट के प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया गया है. वीवो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) केनी झेंग ने कहा, 'हम उन संभावाओं को लेकर रोमांचित हैं जो दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक के साथ साझेदारी के बाद भारत में वीवो के लिए खुलेंगी.'He’s a man who always does more than what’s expected of him. Meet the new face of Vivo. Welcome to the family @aamir_khan. #MadeForMore #AamirWithVivo pic.twitter.com/FIleUFWHA6
— Vivo India (@Vivo_India) March 19, 2018
उन्होंने कहा, 'यह नई साझेदारी हमें अपने ग्राहकों तक पहुंचने के नए रास्ते तलाशने में मददगार साबित होगी क्योंकि अब हम भारत में अपने भविष्य के विकास की नई स्ट्रेटजी लिखने के लिए तैयार हैं. आमिर जल्द ही इसके आने वाले प्रोडक्ट्स और टीवी एड्स में नजर आएंगे. वीवो के ब्रांड एंबैसडर बनने को लेकर आमिर ने कहा, 'वीवो एक ब्रांड के रूप में इनोवेशन का प्रतीक है. वर्षों से यह ब्रांड स्मार्टफोन तकनीक की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ा रहा है. मैं भारत में वीवो के शानदार सफर का एक हिस्सा बन कर उत्साहित हूं.'
बता दें आमिर खान चीन में अपनी फिल्मों को लेकर खूब पॉपुलर हैं. चीन के बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार', दंगल और पीके टॉप बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. आलम ये है कि आमिर क ी फिल्में भारत से ज्यादा चीन के बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं. आमिर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन में भारत से 12 गुना ज्यादा कलेक्शन किया है. आमिर खान ने चीन में अपनी बढ़ रही फैन फॉलोविंग को लेकर कहा है कि वह भारत-चीन के क्रिएटिव लोगों को साथ में काम करते हुए देखना चाहता हूं. एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए जो दोनों देशों के दर्शकों द्वारा पसंद किया जाए. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और गहरे होंगे.