नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ सैक्रेड गेम्स का पहला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था. पॉपुलर वेब सीरीज का दूसरा पार्ट 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. दूसरे सीजन के लुक पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को लगातार बढ़ा रहे हैं. ''पच्चीस दिनों में क्या होगा'' समेत वेब सीरीज से जुड़े दूसरे कई सवालों के जवाब जानने के लिए फैंस ही नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी बेताब हैं.
एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि सैक्रेड गेम्स को लेकर आमिर खान के पास कुछ सवाल हैं. एक्टर से जिनके जवाब पाने की कोशिश आमिर खान ने की, लेकिन सैफ अली खान ने कुछ बताया नहीं.
क्विंट के साथ एक बातचीत में सैफ ने कहा- ''आमिर खान ने मुझे मैसेज किया था. वो ऐसे शख्स हैं जिनके विचारों की मैं इज्जत करता हूं. जब बात फिल्मों की आती है तो मैं उनकी बुद्धि का कायल हो जाता हूं.''
View this post on Instagram
Calling Ganesh Gaitonde for some long distance relationship tips.
सैफ अली कहा- ''आमिर ने मुझसे कहा कि मैं आपसे बात करना चाहता हूं. फिर मैंने उन्हें फोन किया. तब आमिर ने मुझसे पूछा- सुनो ये त्रिवदी कौन है? क्या वो मर गया है? क्या हुआ है? आमिर के इन सवालों के जवाब मैं नहीं दे पाया.''
सैक्रेड गेम्स 2 में नवाजुद्दीन सिद्धीकी, सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी, सुरवीन चावला, जतिन सरना, ल्यूक कैनी अहम रोल में नजर आएंगे. सीजन 2 में पंकज त्रिपाठी के किरदार को बढ़ाया गया है. पंकज गुरुजी के रोल में दिखेंगे. दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखने के लिए मेकर्स सैक्रेड गेम्स 2 के नए प्रोमो शेयर कर रहे हैं.