मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'PK ' की इन दिनों हर जगह चर्चा है. 19 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का नाम हर किसी की जुबान पर है. फिर चाहे सचिन तेंदुलकर हों या विराट कोहली हर कोई 'PK' के बारे में बात कर रहा है. फिर आमिर की फैमिली इससे दूर कैसे रह सकती है. हालत यह है कि अब आमिर का तीन साल का बेटा आजाद उन्हें पापा नहीं 'PK' कहकर बुलाने लगा है. खुद आमिर खान ने इस बारे में खुलासा किया है.
आमिर ने बताया कि मुंबई में उनके परिवार के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. उनके परिवार को लगता है कि 'PK' उनकी अब तक की बेस्ट फिल्म है.
आमिर ने टि्वटर पर लिखा, 'मेरे पास गुड न्यूज है. मेरे परिवार ने 'PK' देखी, उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आई है. मेरा छोटा बेटा आजाद, बेटी ईरा, किरन और अम्मी सभी को फिल्म अच्छी लगी. सभी ने कहा कि यह मेरी बेस्ट फिल्म है. उनका रिएक्शन देखकर मैं रोमांच से भर उठा हूं. आजाद तो अब मुझे 'PK' बुलाने लगा है और मेरे डांस स्टेप भी कॉपी करता है.'