बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘धूम 3’ में काम कर रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा है कि फिल्म के सेट पर यह दिग्गज अभिनेता बच्चों की तरह बन जाते हैं.
एक्शन से भरपूर ‘धूम’ श्रृंखला की इस तीसरी फिल्म में अभिषेक बच्चन तीसरी बार एसीपी जय दीक्षित की भूमिका निभा रहे हैं वहीं आमिर खान नकारात्मक भूमिका में हैं.
बच्चन ने कहा, ‘आमिर खान के साथ काम करना बहुत शानदार रहा. आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है. वह सेट पर बहुत मजाक करते हैं. वह सेट पर बच्चे की तरह बन जाते हैं और हर चीज में जोरदार तरीके से शामिल रहते हैं और उत्सुक रहते हैं.’
शूटिंग के दौरान आमिर के साथ समीकरण के बारे में पूछे जाने पर बच्चन ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि हर अभिनेता एक दूसरे से सीखता है. एक अभिनेता के रूप में एक दूसरे से ऊर्जा लेते हैं. मैं देखता हूं कि मेरे पिता अब भी जूनियर अभिनेताओं से, मेरी तुलना में ज्यादा सीखते हैं. इसलिये मैं समझता हूं कि एक अभिनेता के रूप में आप हर किसी से सीखते हैं और आपको ऐसा करना चाहिये.’