scorecardresearch
 

अपने बर्थडे पर 'पीके' ने बताई देशभक्ति की यह नई परिभाषा

अपने बर्थडे पर आमिर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और इसमें कई मुद्दों पर बोले. मीड‍िया ने उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाया तो वह 'दंगल' वाले लुक में सभी से रूबरू हुए थे.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज जन्मदिन हैं. आमिर खान 51 साल के हो गए हैं. पिछले दिनों आमिर असहिष्णुता को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर खबरों में बने रहे. अपने बर्थडे पर मुंबई में आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान वह अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के लुक में ही नजर आए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में देशभक्ति पर बोलते हुए आमिर ने कहा, 'दूसरों की मदद के लिए दिल में समाज, परिवार और काम के लिए लगाव और संवेदनशीलता होनी चाहिए.' आमिर ने यह भी कहा कि मैं अपने चाहने वालों से मैं पिछले 27 वर्षों से जु़ड़ा हुआ हूं. इस रिश्ते के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है और इसकी अहमियत मैं बखूबी समझता हूं.

राजनीति के सवाल पर आमिर ने कहा , 'एक्टर्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उनको राजनीति में एंट्री करा दी जाती है. जबकि इसके लिए जज्बा होना चाहिए.' आगे आमिर ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि हर सिचुएशन में पॉजिटिव सोच रखी जाए. कभी नकारात्मक सोच और बातों से प्रभावित नहीं होना चाहिए.

Advertisement

अपने शेड्यूल के बारे में बातें शेयर करते हुए आमिर बोले , ' 3 हफ्तों के लिए यूएस में था. और इस दौरान बस खाया, सोया और वर्कआउट किया. मैंने दिन में 6 घंटे बस एक्सरसाइज की है.'

आमिर ने कहा , 'जिन लोगों ने मुझ पर सवाल उठाया है, वे मेरे लिए खुली सोच नहीं रखते हैं. मैं इन बातों पर रिएक्ट नहीं करता, क्योंकि जो भी आप कहेंगे, लोग उस पर सवाल ही उठाएंगे.'

Advertisement
Advertisement