बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज जन्मदिन हैं. आमिर खान 51 साल के हो गए हैं. पिछले दिनों आमिर असहिष्णुता को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर खबरों में बने रहे. अपने बर्थडे पर मुंबई में आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान वह अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के लुक में ही नजर आए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में देशभक्ति पर बोलते हुए आमिर ने कहा, 'दूसरों की मदद के लिए दिल में समाज, परिवार और काम के लिए लगाव और संवेदनशीलता होनी चाहिए.' आमिर ने यह भी कहा कि मैं अपने चाहने वालों से मैं पिछले 27 वर्षों से जु़ड़ा हुआ हूं. इस रिश्ते के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है और इसकी अहमियत मैं बखूबी समझता हूं.
You have to have love,sensitivity, towards society, family & work to help others: Aamir Khan on defining patriotiosm pic.twitter.com/H3Cbg27AQH
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016
राजनीति के सवाल पर आमिर ने कहा , 'एक्टर्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उनको राजनीति में एंट्री करा दी जाती है. जबकि इसके लिए जज्बा होना चाहिए.' आगे आमिर ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि हर सिचुएशन में पॉजिटिव सोच रखी जाए. कभी नकारात्मक सोच और बातों से प्रभावित नहीं होना चाहिए.
Journalists sing "Happy Birthday" for Aamir Khan as he turns 51. pic.twitter.com/WWnix1yREB
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016
I was in the US for 3 weeks, just sleeping eating,sleeping & working out. Almost 6 hrs of exercise a day: Aamir Khan pic.twitter.com/DclmjbJy7u
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016
अपने शेड्यूल के बारे में बातें शेयर करते हुए आमिर बोले , ' 3 हफ्तों के लिए यूएस में था. और इस दौरान बस खाया, सोया और वर्कआउट किया. मैंने दिन में 6 घंटे बस एक्सरसाइज की है.'
Important is to remain positive and not get affected by the negativity- Aamir Khan on recent controversy. pic.twitter.com/6nATur5h05
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016
आमिर ने कहा , 'जिन लोगों ने मुझ पर सवाल उठाया है, वे मेरे लिए खुली सोच नहीं रखते हैं. मैं इन बातों पर रिएक्ट नहीं करता, क्योंकि जो भी आप कहेंगे, लोग उस पर सवाल ही उठाएंगे.'