scorecardresearch
 

अब निर्देशन में हाथ आजमाएंगे आमिर खान के भाई फैज़ल खान, ये है फिल्म का नाम

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैज़ल खान का करियर बतौर अभिनेता कुछ खास नहीं रहा. वह काफी समय ने बड़े परदे से दूर चल रहे हैं. अब उन्होंने अपना हाथ डायरेक्शन में आजमाने का फैसला लिया है. फैज़ल खान फैक्टरी फिल्म का निर्देशन करेंगे. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी.

Advertisement
X
फैज़ल खान
फैज़ल खान

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैज़ल खान का करियर बतौर अभिनेता कुछ खास नहीं रहा. वह काफी समय ने बड़े परदे से दूर चल रहे हैं. अब उन्होंने अपना हाथ फिल्म डायरेक्शन में आजमाने का फैसला लिया है. फैज़ल खान फिल्म फैक्टरी का निर्देशन करेंगे. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. हालांकि इससे पहले उन्होंने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मंसूर खान के साथ कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्मों के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में किया है. इन दोनों फिल्मों में आमिर खान ने मुख्य किरदार निभाया था. इसके अलावा फैज़ल ने तुम मेरे हो फिल्म में पिता ताहिर हुसैन के साथ काम किया था.

मिड डे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान फैज़ल खान ने कहा, "मेरी मां मुझे हमेशा कहती रहती थी कि मैं एक निर्देशक के रूप में अच्छा कर सकता हूं और मुझे पता है कि वह मेरे फैसले से आश्चर्यचकित हो जाएंगी." फैज़ल ने बताया, "डायरेक्शन मेरे दिमाग में हमेशा से था, लेकिन ये फैसला मैंने अचानक ही लिया. हमने डायरेक्टर शरीक मिनाज को चुना था पर तारीखों के फंसने वजह से वो इस फिल्म के लिए हां नहीं कर सके."

Advertisement

View this post on Instagram

New family picture Aamir Khan with his Mother Zeenat Khan, elder Sister Nikhat Khan, youngest sister Farhat Khan and younger brother Faissal Khan. تصویر جدید خان و خانواده همراه با مادرش،زینت خان،خواهر بزرگتر،نکهت خان(راست)،خواهر کوچک تر،فرحت خان(چپ) و برادر کوچکتر،فیصل خان پ.ن:چه جمع گلی😍❤️ #Aamir_Khan #AamirKhan #Aamir #Ak #A_k #faissalkhan #faissal_khan #zeenatkhan #zeenat_khan

A post shared by Aamir Khan Iranian Fans (@aamirkhan_fans_af) on

इसके बाद मैंने इस फिल्म का निर्देशन करने का फैसला लिया. एक्टर ने कहा, ''दिचलस्प बात यह है कि मेरी मां और भाई को इस फिल्म के बारे में पता था, लेकिन मैं इसे डायरेक्ट करुंगा ये उन्हें नहीं पता. एक शेड्यूल खत्म करने के बाद मैं उन्हें सरप्राइज देना चाहता था. अब मैं उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहा हूं."

बता दें कि फैज़ल खान ने आमिर खान के साथ फिल्म मेला में काम किया था. यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसमें आमिर और सलमान ने एक दूसरे के दोस्त का रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था. इसमें ट्विंकल खन्ना फीमेल लीड का किरदार निभाया था.

Advertisement
Advertisement