scorecardresearch
 

बेटे आजाद की स्‍कूल ड्यूटी में आमिर रहते हैं बि‍जी

आमिर खान सिर्फ बॉलीवुड में ही मिस्‍टर परफेक्‍ट नहीं हैं बल्कि वह घर पर भी मिस्‍टर परफेक्‍ट हैं. क्‍योंकि अपनी बिजी लाइफ शड्यूल के चलते भी वह अपनेपरिवार की जिम्‍मेदारी बखूबी निभाते नजर आते हैं. आमिर खान की सबसे बड़ी जिम्‍मेबारी है बेटे आजाद को स्‍कूल छोड़ना.

Advertisement
X
Aamir Khan
Aamir Khan

आमिर खान सिर्फ बॉलीवुड में ही मिस्‍टर परफेक्‍ट नहीं हैं बल्कि वह घर पर भी मिस्‍टर परफेक्‍ट हैं. क्‍योंकि अपनी बिजी लाइफ शेड्यूल के चलते भी वह अपने परिवार की जिम्‍मेदारी बखूबी निभाते नजर आते हैं. आमिर खान की सबसे बड़ी जिम्‍मेदारी है बेटे आजाद को स्‍कूल छोड़ना. वह रोज आजाद को स्‍कूल लाने ले जाने का काम खुद करते हैं.

Advertisement

आमिर रोज आजाद के स्‍कूल में पेरेंट्स लाउंज में आजाद के फ्री होने का इंतजार करते हैं. इस दौरान आजाद के दोस्‍तों के माता- प‍िता आमिर से उनकी फिल्‍म 'पीके' के बारे सवाल पूछते रहते हैं. सूत्रों की मानें तो आमिर को बच्‍चों के माता- पिता से 'पीके' फि‍ल्‍म के लिए बेहद सराहना मिली है. पेरेंट्स आमिर से यह कहते हैं  कि, उन्‍होंने अपने बच्‍चों को यह फिल्‍म दिखाई है और इस फिल्‍म में उन्‍हें बहुत अच्‍छा मैसेज मिला है.

आमिर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्‍म 'दंगल' में व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में वह रेस्‍लर के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement