आमिर खान सिर्फ बॉलीवुड में ही मिस्टर परफेक्ट नहीं हैं बल्कि वह घर पर भी मिस्टर परफेक्ट हैं. क्योंकि अपनी बिजी लाइफ शेड्यूल के चलते भी वह अपने परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाते नजर आते हैं. आमिर खान की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है बेटे आजाद को स्कूल छोड़ना. वह रोज आजाद को स्कूल लाने ले जाने का काम खुद करते हैं.
आमिर रोज आजाद के स्कूल में पेरेंट्स लाउंज में आजाद के फ्री होने का इंतजार करते हैं. इस दौरान आजाद के दोस्तों के माता- पिता आमिर से उनकी फिल्म 'पीके' के बारे सवाल पूछते रहते हैं. सूत्रों की मानें तो आमिर को बच्चों के माता- पिता से 'पीके' फिल्म के लिए बेहद सराहना मिली है. पेरेंट्स आमिर से यह कहते हैं कि, उन्होंने अपने बच्चों को यह फिल्म दिखाई है और इस फिल्म में उन्हें बहुत अच्छा मैसेज मिला है.
आमिर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह रेस्लर के रोल में नजर आएंगे.