सलमान खान भले ही कहते हों कि वो कुंवारे ही अच्छे हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनके कई ऐसे दोस्त हैं जिन्हें उनकी शादी की चिंता है. चिंता हो भी क्यों न, आखिर सलमान खान ने भी तो 50 की उम्र का आंकड़ा पार कर लिया है.
सलमान खान का नाम भले ही अब तक कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका हो इसके बावजूद वो अभी तक शादी के बंधन में बंध नहीं पाएं हैं.
बता दें कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज 51वां जन्मदिन हैं. अपने बर्थडे पर मुंबई में आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बातें शेयर कीं.
इसी क्रम में जब आज आमिर से यह पूछा गया कि क्या आपने अपने दोस्त सलमान को कभी शादी के लिए कहा? इस पर आमिर ने जवाब दिया, 'मैंने आज तक कभी पूरी तरह कोशिश नहीं की. अगर मैं पूरी कोशिश करूं तो सलमान को शादी के लिए मनाने में सफल हो जाऊंगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर ने सलमान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. बता दें कि आमिर की फिल्म 'दंगल' क्रिसमस के दिन रिलीज हो रही है जिसमें सलमान की तरह वो भी रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे.