पूरे देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस त्योहार को दही हांडी फोड़कर सेलिब्रेट करते हैं. जन्माष्टमी के खास मौके पर दही-हांडी फोड़ते शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बेटे के साथ दही हांड़ी फोड़ते नजर आ रहे हैं.
आमिर ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में बेटा आजाद पापा आमिर की पीठ पर चढ़कर दही हांडी तोड़ते दिख रहे हैं. वहीं आमिर की पत्नी किरण राव मोबाइल से वीडियो बना रही हैं. आमिर ने इसकी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें बेटे आजाद उनके पीठ पर चढ़े हुए हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं.''
View this post on Instagram
#HappyJanmashtami pic.twitter.com/qrR6zue9Id
— Aamir Khan (@aamir_khan) August 24, 2019
बता दें कि आमिर खान बेटे आजाद के साथ खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं. वह अक्सर आजाद के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं. कुछ समय पहले आमिर ने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें आजाद उनके कंधे पर बैठे नजर आ रहे थे और आमिर कुछ सोचते हुए दिख रहे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर पिछली बार ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म में नजर आए थे. बिग बजट और मल्टीस्टारर होने के बाद भी यह फिल्म अपना असर छोड़ने में फेल हो गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने जन्मदिन पर नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की घोषणा की थी. यह हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. इसका निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार फेम डायरेक्टर अद्वैत चंदन कर रहे हैं.