scorecardresearch
 

अब देखते हैं आमिर के लिए क्‍या अपनी पैंट उतारेंगे सलमान खान?

ऐसा लगता है कि आमिर खान अपने एक्‍टर दोस्त सलमान खान को चिढ़ाने के मूड में हैं. आमिर अपनी नई फिल्म 'पी.के.' के एक पोस्टर में पतलून बिना नजर आ रहे हैं और वह यह जानने को उत्सुक हैं कि सलमान उनके इस अंदाज को भी प्रमोट करेंगे या नहीं?

Advertisement
X
आमिर खान के साथ सलमान खान
आमिर खान के साथ सलमान खान

ऐसा लगता है कि आमिर खान अपने एक्‍टर दोस्त सलमान खान को चिढ़ाने के मूड में हैं. आमिर अपनी नई फिल्म 'पीके' के एक पोस्टर में पतलून बिना नजर आ रहे हैं और वह यह जानने को उत्सुक हैं कि सलमान उनके इस अंदाज को भी प्रमोट करेंगे या नहीं? जाहिर है कि जब आमिर की 'धूम 3' फिल्म आई थी तो उनकी टोपी बहुत मशहूर हुई थी. उस वक्त सलमान इसे प्रमोट करने के लिए अपने लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में 'आमिर टोपी' पहने नजर आए थे.
कपड़े उतार कर मैंने सलमान खान का काम किया है: आमिर खान

Advertisement

इस बारे में आमिर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'फिल्म 'धूम 3' के दौरान मेरी टोपी बहुत मशहूर हुई थी और सलमान 'बिग बॉस' में इसे पहन रहे थे, इसलिए अब मैं उनकी दोस्ती का इम्तिहान लेना चाहता हूं. तो चलिए देखते हैं कि क्या वह यह कर सकते हैं. वह अपनी कमीज उतार चुके हैं, क्या अब अपनी पैंट उतार सकते हैं?'
सल्लू भाईजान सिर पर सवार हैं क्‍योंकि हम सब सलमान खान हैं....

Advertisement
Advertisement