scorecardresearch
 

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के ट्रेलर ने तोड़े रिकॉर्ड

दिसंबर में आने वाली आमिर की फिल्म 'दंगल'  के ट्रेलर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लोग 'दंगल' के ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'दंगल' का पोस्टर
फिल्म 'दंगल' का पोस्टर

Advertisement

अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' के ट्रेलर ने इतिहास रच दिया है. यह यूट्यूब पर रिलीज होने के पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है. सिर्फ छह दिन में यह ट्रेलर यूट्यूब पर 21 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

'दंगल' एक बायोपिक है, जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनाया गया है. फिल्म में आमिर का किरदार उन्हीं की तरह एक सफल पहलवान का है, जिसे बेटे की चाहत है, ताकि देश के लिए वह स्वर्ण पदक जीत सके.

हालांकि, महावीर के घर बेटियां जन्म लेती हैं. एक बार तो वह हताश हो जाता है, लेकिन बाद में बेटियों को खुद प्रशिक्षित कर उन्हें विश्व स्तर का पहलवान बनाता है. पहलवान पिता के अपने संजीदे किरदार में आमिर खान बेहतर लग रहे हैं.

Advertisement

ठेठ हरियाणवी बोली में आमिर के डायलॉग ने दर्शकों में उनकी 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' की छवि को और मजबूत कर दिया है. उनके किरदार की बेटियों- गीता और बबीता की भूमिका में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी जम रही हैं.

दर्शकों को अब 23 दिसंबर का इंतजार है, जब फिल्म रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement