सलमान खान की 'सुल्तान' रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की नजरें
आमिर खान की 'दंगल' पर भी थीं. वजह थी कि 'दंगल' भी कुश्ती पर ही बेस्ड है और इसकी कहानी भी
हरियाणा पर आधारित है. लेकिन 'सुल्तान' कुश्ती के बहाने एक लव स्टोरी थी,
वहीं 'दंगल' बहुत सारे तीर एक साथ चलाती है.
'दंगल' बता रही है छोरियों में है दम
'दंगल' में पहले संदेश है बेटियां बचाने का. गीता और बबीता फोगाट के बारे में
जो भी जानते हैं, उनको यह जरूर पता होगा कि जिस क्षेत्र से वो आती हैं, वहां
कन्या भ्रूण हत्या दर बहुत ज्यादा है और सेक्स रेश्यो बेहद बिगड़ा हुआ है.
आज भी यही माना जाता है कि छोरियां ब्याह के आपणे घर जावेंगी... म्हारे पे
बोझ बनेंगी.
लेकिन पहलवान महावीर सिंह फोगाट ने जो सीखा और देश को गीता और बबीता जैसे मिसालें दीं... उस सोच और भावों को उसे आमिर ने बहुत खूबसूरती से 'दंगल' के दो मिनट के ट्रेलर में दिखा दिया है.
बता दें कि देश के लिए 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में पहला गोल्ड मेडल
जीतने वालीं गीता फोगाट आखिर गीता फोगाट कैसे बनी, इसी की कहानी हैं
'दंगल'.
पढ़ें : 'दंगल' जिस गीता की कहानी है, वो पहलवानी की रानी है...
कह सकते हैं 'सुल्तान' का सीक्वल
'सुल्तान' एक खिलाड़ी के हौसले और जज्बे को वापस पाने की कहानी थी
जिसमें रोमांस का तड़का भी था. अपने प्यार को पाने की चाह 'सुल्तान' को
बनाती है और फिर उसे वापस पाने के लिए वह वापस अखाड़े में उतरता है.
ये भी पढ़ें : आजम खां जैसे हैं सलमान...
फिल्म का अंत होता है सलमान खान यानी सुल्तान की बेटी के बॉक्सिंग ग्लव्स पहने पंच के साथ.
अब एक पिता कैसे अपनी बेटी को देश के लिए मेडल जीतने के लिए तैयार
करता है, इस तरीके से इसे 'सुल्तान' की अगली कड़ी कह सकते हैं. 'दंगल' के
ट्रेलर में आमिर खान अखाड़े में नजर आते हैं, सलमान की तरह गठीले बदन
के साथ... लेकिन अंदाजा यही है कि उनका यह लुक कुछ ही सीन में दिखेगा.
'सुल्तान' वाली झलक
वहीं 'दंगल' की पहली झलक में स्कूटर, बैकग्राउंड में खूब बीट्स के साथ
हरियाणवी लहजे का एकसास देते बोल और अखाड़े की झलक इसे काफी हद तक
'सुल्तान' के करीब ही खड़ा कर रही है. सेट भी 'सुल्तान' के हरियाणा की फील दे रहा है.
और ऐसे हैं अलग...
महावीर सिंह फोगाट जिस क्षेत्र से आते हैं, वहां बेटा घर का चिराग माना जाता
है. चार बेटियों के होने से वह निराश दिखते हैं. 'सुल्तान' की तरह खुश नहीं
थे. महावीर की इच्छा है कि बेटा हो जिसे वह देश के लिए तैयार करें. बाद में
वह बेटी को ही अपनी महत्वाकांक्षा के लिए तैयार करते हैं.
फिर प्रदेश नहीं पूरे देश को बताते हें कि छोरियां घर की लाज नहीं, सर ऊंचा करने वाली भी होती हैं.
हरियाणवी को लेकर दोनों खान की दिक्कत
हालांकि महावीर सिंह फोगाट के रोल में आमिर की हरियाणवी में 'रंग दे बसंती'
जैसा टच आ रहा है लेकिन उनके चेहरे के भाव इतने गजब होते हैं कि लहजा
खटकेगा नहीं. मेडलिस्ट पेड़ पर नहीं उगते... वाले डायलॉग में जब आप
मेहनत शब्द सुनेंगे तो बात को बखूबी समझ जाएंगे.
वहीं अगली लाइन में आमिर का सपना को सपणा बोलना उम्मीद जगाता है कि फिल्म में वह बोली के मामले में भी निराश नहीं करेंगे.
ऐसे ही 'सुल्तान' में दिक्कत सलमान की हरियाणवी को लेकर भी थी. मजाक
करते हुए तो वह 'प्रेम मोड' में ज्यादा रहते थे. बोली पर उनकी पकड़ नहीं बन
सकी थी.
दमदार डायलॉग हैं दोनों फिल्मों की जान
मामला खेल का है तो 'सुल्तान' की ही तरह 'दंगल' में भी डायलॉग्स पर पूरा
ध्यान दिया गया है. दोनों ही फिल्मों में चैंपियन तैयार करने वाली बात है.
'दंगल' के कुछ डायलॉग यहां देखें :
- मेडलिस्ट ऐसे ही नहीं बनते, इन्हें बनाना पड़ता है प्यार से मेहनत से, लगन
से...
- हाथों की पहलवानी नहीं अब दंगल होगा
- हर जो चीज पहलवानी से इनका ध्यान हटावेगी, मैं उसने हटा दूंगा
- एक बात हमेशा याद रखना बेटा, जे सिल्वर जीती तो लोग तुझे भूल जावेंगे.
जो गोल्ड जीती तो मिसाल बन जावैगी.
ओपनिंग और कमाई में बनेगा रिकॉर्ड
बहरहाल 23 दिसंबर को आ रही 'दंगल' के पहले ट्रेलर से लग रहा है कि
इसकी ओपनिंग और कमाई, दोनों जबरदस्त रहेंगी.
'सुल्तान' 6 जुलाई को ईद पर आई थी. सलमान तो इस त्योहार के सितारे हैं
और इस रिलीज डेट ने उन्हें कभी निराश नहीं किया.
वैसे ही आमिर दिसंबर में क्रिसमस के स्टार हैं. साल के अंत में आने वाली
उनकी फिल्म लगतार सुपरहिट रही हैं.
और फिर ब्लॉकबस्टर ऐसे ही नहीं बनतीं, इन्हें बनाना पड़ता है प्यार से मेहनत
से, लगन से... और आमिर इस हर फन के 'महावीर' हैं ही... बस देखना ये हैं कि वो 'सुल्तान' को पटकनी दे पाते हैं या नहीं !!!
देखें 'दंगल' का ट्रेलर