फिल्म बॉडीगार्ड से सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच और आमिर खान की बेटी ईरा खान के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. हाल ही में दिवाली के मौके पर इरा खान हेजल कीच के लिए एक मसीहा साबित हुईं.
आमिर खान की बेटी इरा ने ऐसे की हेजल कीच की मदद-
दरअसल, हेजल कीच को अंबानी फैमिली की दिवाली पार्टी अटेंड करनी थी. हेजल आमिर खान की बेटी इरा खान के डायरेक्शन में बन रहे प्ले की शूटिंग खत्म करके वहां से सीधा अंबानी फैमिली की दिवाली पार्टी में जाने वाले थीं. पार्टी के लिए तैयार होते समय हेजल को पता चला कि वो अपने लहंगे की कुर्ती लाना ही भूल गई हैं. इसके बाद इरा ने हेजल को अपना टॉप दिया, जिसे लहंगे के साथ पहनकर हेजल पार्टी में पहुंचीं.
हेजल ने अपनी दिवाली पार्टी के लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए इस वाकये के बारे में बताया है. तस्वीर में आप हेजल को लहंगे के साथ इरा की टॉप पहने हुए देख सकते हैं. हेजल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'दोस्ती क्या है? दोस्ती वो है जब आप शूट पर अपने कपड़े कैरी करते हो और आप दिवाली पार्टी के लिए तैयार होते हो, तभी आपको एहसास होता है कि आप अपने लहंगे की कुर्ती घर पर ही भूल गए हैं. तब आपकी दोस्त आपको अपनी टॉप देती है.'
View this post on Instagram
इरा खान के डेब्यू डायरेक्शन प्ले से एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं हेजल-
बता दें कि हेजल कीच लंबे समय के बाद आमिर खान की बेटी इरा खान के डेब्यू डायेक्शनल प्ले यूरीपिडस मीडिया के जरिए एक्टिंग में अपना कमबैक कर रही हैं. कुछ समय पहले HT से इस बारे में बात करते हुए हेजल ने बताया था, 'मेरी ज्यादातर ट्रेनिंग एक्टिंग स्कूल से ही हुई है, जो थिएटर से काफी सिमिलर है. इसलिए कमबैक से ज्यादा मेरे लिए ये घर वापसी करने जैसा है. हेजल ने ये भी बताया था कि थिएटर उनका पहला प्यार है.'
वहीं, आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ काम करने पर हेजल ने कहा था, 'वो काफी यंग है, लेकिन मुझे लगता है कि वो कम उम्र में ही बहुत एक्सपीरियंस कर चुकी हैं. वो कैरेक्टर की गंभीरता को बहुत अच्छी तरह से समझती हैं. एक जटिल प्ले में भी इरा फ्रेशनेस और नई धारणा ले आती हैं. ये देखना दिलचस्प है कि इरा जो करना चाहती हैं वो उसके लिए काफी कॉन्फिडेंस के साथ करती हैं.'