आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपने स्पेशल फोटोशूट की वजह से चर्चा में आई हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई सस्पेंस नहीं रखतीं और अपनी रिलेशनशिप को भी खुले तौर पर डिसक्लोज करने से नहीं कतराती हैं. हाल ही में बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ उनके रिलेशनशिप के दो साल पूरे हो गए. इस मौके को वे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड संग पुरानी तस्वीरें साझा की हैं.
इरा ने इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप के 2 साल पूरे होने पर थ्रोबैक फोटोज शेयर की. इस दौरान वे बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं. तस्वीर में दोनों एक दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस पर लिखा- एई, 2017 में इस दिन. उन्होंने मिशाल कृपलानी को भी टैग किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि पहले दोनों के रिलेशनशिप की सिर्फ अफवाहें थीं. इसके बाद जब इरा ने वैलेंटाइन डे पर मिशाल को अपना वैलेंटाइन कहा था और उनका एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते नजर आ रहे थे.
इरा पिछले कुछ दिनों से यूनिक फोटोशूट की वजर से भी सुर्खियों में रही थीं. अजीब गेट अप की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था वहीं कुछ लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद भी आया था. फिल्मीं करियर की बात करें तो वे Euripides Medea से अपना डायरेक्शनल डेब्यू भी करने जा रहे हैं. ये एक प्ले है और साल 2019 के अंत में देश के कुछ चुने हुए शहरों में इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी. प्ले का रिहर्सल मुंबई में जल्द ही शुरू किया जाएगा.