scorecardresearch
 

आमिर की बेटी इरा खान ने किया कंफर्म, इस शख्स को कर रही हैं डेट

इरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की है.

Advertisement
X
इरा खान और मिशाल कृपलानी
इरा खान और मिशाल कृपलानी

Advertisement

आमिर खान की बेटी इरा खान ने कंफर्म किया है कि वे म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से इस बात की अफवाह थी कि इरा मिशाल को डेट कर रही हैं लेकिन इरा ने इस बात को ऑफिशियल नहीं किया था. इरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात को कंफर्म किया है.  इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फैन ने इरा से पूछा कि क्या वे रिलेशनशिप में हैं? उन्होंने इस सवाल का जवाब एक तस्वीर के साथ देते हुए कहा जिसमें इरा मिशाल को हग करते हुए देखी जा सकती है. इस स्टोरी में इरा ने मिशाल को टैग भी किया है.

गौरतलब है कि इरा इंस्टाग्राम पर मिशाल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इससे पहले इरा ने वैलेंटाइन डे पर मिशाल का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें मिशाल पियानों के सामने बैठकर गाते हुए देखे जा सकते हैं. मिशाल भी इरा के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही इरा को क्यूट बर्थ डे विश भी किया था. इससे पहले कॉफी विद करण के सीजन 6 पर आमिर खान ने कहा था कि जुनैद और इरा फिल्म इंडस्ट्री में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Hope your Spring Break was sunny and smiley as @mishaalkirpalani's, which of course, I piled onto ❤❤❤ 📸 @sahirahoshidar

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

View this post on Instagram

HAPPY VALENTINE'S DAY!!! I guess I have a type. They all sing amazingly and are beautiful people 😍 #tothebestvalentines @mishaalkirpalani @sahirahoshidar @sahirahmusic @daniellepereira_3

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

उन्होंने कहा था कि जहां उनके बेटे जुनैद एक्टर बनना चाहते हैं वही इरा फिल्ममेकिंग में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं. आमिर खान ने इरा की फिल्म इंडस्ट्री को जॉइन करने की संभावनाओं पर बात की थी. इरा खान, आमिर खान और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं और वे अक्सर आमिर के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट्स में नज़र आती हैं.

View this post on Instagram

🥳 happy birthday babe❤️❤️. You’re simple. You get happy with a birthday post. For my birthday I want to binge watch Netflix together....just about 140 million hours of content.😘 #netflix

A post shared by Mishaal kirpalani (@mishaalkirpalani) on

आमिर ने इरा के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'मुझे नहीं पता कि इरा अभी क्या करना चाहती हैं. लेकिन वो काफी क्रिएटिव हैं और सिनेमा उसे काफी उत्साहित करता है, ऐसे में वो फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में कुछ सालों बाद कदम रख सकती हैं लेकिन मैं इस बारे में कंफर्म तौर पर कुछ नहीं बता सकता हूं. ' 

Advertisement
Advertisement