scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड संग आमिर खान की बेटी इरा ने किया डांस, वीडियो वायरल

एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख‍ियों में है. हाल ही इरा और उनके बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
इरा खान और मिशाल कृपलानी
इरा खान और मिशाल कृपलानी

Advertisement

बॉलीवुड के स्टार किड्स किसी न किसी वजह से सुर्ख‍ियों में छाए रहते हैं. इन दिनों एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड मिशाल खान के साथ रिलेशनशिप कंफर्म करने को लेकर चर्चा में हैं. दोनों का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनके कॉमन फ्रेंड भी हैं. क्वालिटी टाइम बिता रहा ये यंग कपल सभी कपल्स को रिलेशनशिप गोल्स दे रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले इरा ने एक फैन से बात करने के दौरान सोशल मीडिया पर यह कंफर्म किया था कि वे मिशाल कृपलानी नाम के लड़के को डेट कर रही हैं. इससे पहले भी दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

I just wanna dance with you💃🏻 @mishaalkirpalani 🎤 @princetonugoeze11 . . . #dance #slowdance #thirdwheel #love #squishies #karaoke

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. वे इंस्टाग्राम पर मिशाल के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

View this post on Instagram

#upcomingstar

A post shared by Ira Khan Official Fan Club🔵 (@ira.khan_) on

इरा के करियर की बात करें तो आमिर ने एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनकी बेटी इरा खान को फिल्ममेकिंग में और उनके बेटे जुनैद को एक्ट‍िंग में दिलचस्पी है. इरा खान आमिर और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं. एक्टर आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तैयारी में बिजी हैं. यह फिल्म 1994 में टॉम हैंक स्टारर फिल्म द फॉरेस्ट गंप की रीमेक है.

Advertisement
Advertisement