scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड को मिस कर रही हैं आमिर खान की बेटी इरा, शेयर की फोटो

आमिर खान की बेटी इरा खान ने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के नाम का खुलासा किया. इरा ने एक फैन से बात करने के दौरान सोशल मीडिया पर यह कंफर्म किया था कि वे मिशाल कृपलानी नाम के लड़के को डेट कर रही हैं.

Advertisement
X
बॉयफ्रेंड संग इरा
बॉयफ्रेंड संग इरा

Advertisement

आमिर खान की बेटी इरा खान ने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के नाम का खुलासा किया. इरा ने एक फैन से बात करने के दौरान सोशल मीडिया पर यह कंफर्म किया था कि वे मिशाल कृपलानी नाम के लड़के को डेट कर रही हैं.

इसके बाद इरा की मिशाल संग कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ की चीजें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अब इरा ने अपने बॉयफ्रेंड संग एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और उनकी इस पोस्ट से साफ है कि वो मिशाल को मिस कर रही हैं.

इरा ने बॉयफ्रेंड संग केंडिड और रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा-

View this post on Instagram

Everything will be okay🌏💕 . . . #missyou #life #existentialcrisis #acceptance #notsomidlifecrisis #love #relationship #sofarsogood #us #theworld #humanity #keepcalm #itsokay #smile

Advertisement

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

इरा के इस कैप्शन से लगता है कि उनके बॉयफ्रेंड की लाइफ में कुछ मुश्किल आ गई है. इरा बॉयफ्रेंड को सांत्वना दे रही हैं कि सब ठीक हो जाएगा.

बीते दिनों इरा का बॉयफ्रेंड संग काम करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ डांस करते नजर आए. दोनों के साथ कॉमन फ्रेंड भी थे. वीडियो को काफी पसंद किया गया था.

इरा के करियर की बात करें तो आमिर ने एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनकी बेटी इरा खान को फिल्म मेकिंग में और उनके बेटे जुनैद को एक्ट‍िंग में दिलचस्पी है. बता दें कि इरा खान आमिर और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं.

Advertisement
Advertisement