आमिर खान की बेटी इरा खान लॉकडाउन में परिवार संग रहने के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में इरा, पिता आमिर संग उनके घर में रह रही थीं. अब जब लॉकडाउन खुल गया है तो इरा ने अपने नए घर में शिफ्ट होने का फैसला किया. इस घर की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इरा ने घर में बैठे हुए अपनी फोटो शेयर की. यहां आप उनके बुक शेल्फ को देख सकते हैं. साथ ही कुछ हैंड मेड पेंटिग भी उन्होंने घर में लगाई हैं. देखकर लगता है कि ये इरा का स्टडी एरिया है, जहां वे चिल कर रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे नए घर को तो देखो.
View this post on Instagram
Advertisement
आमिर खान के साथ फोटो की थी शेयर, लोगों को लगा शॉक
बता दें कि इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. इरा डायरेक्टर बनना चाहती हैं और इसके लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने फादर्स डे के मौके पर पिता आमिर खान संग अपनी फोटो शेयर की थी. इसमें आमिर का लुक देखकर सभी को काफी शॉक लगा था. आमिर खान सफेद बालों के साथ पहली बार नजर आए थे.
13 साल की उम्र में की 41 साल के शख्स से शादी, विवादित रही सरोज खान की जिंदगी
View this post on Instagram
Happy Father's Day!❤🤗 Thanks for being you. . . . #fathersday #love
जो सिग्नेचर स्टेप बना शाहरुख की पहचान, उसके पीछे वजह हैं सरोज खान
इससे पहले इरा खान, एक्टर विजय वर्मा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चर्चे में आई थीं. दोनों की साथ में खिंचवाई फोटोज फैन्स को बहुत अच्छी लगी थीं. इन दोनों की दोस्ती से भी फैन्स काफी खुश हुए थे.