scorecardresearch
 

आमिर खान की बेटी इरा ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

आमिर खान की बेटी इरा खान किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
इरा खान
इरा खान

Advertisement

आमिर खान की बेटी इरा खान किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में इरा एक रॉड से लटकते हुए वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. साथ ही एक लाठी जो कि उनके वर्कआउट में बैरियर का काम कर रहा है, उसे पैरों से बार-बार क्रॉस कर रही हैं. इसी बीच वे नीचे जमीन पर भी गिर गई. इरा ने वीडियो शेयर कर लिखा है- उप्स मैं ठीक हूं. इरा का यह वर्कआउट सेशन मजेदार है.

View this post on Instagram

Whoops... I'm okay😬 . . . #fridaymotivation #friday #workout #fall #fail #gym #backatit #gymmotivation #gymmemes #core #coreworkout #corestrength #control #victoriassecret #popeyeloveshisstick

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

Advertisement

कुछ समय पहले इरा की ग्लैमरस फोटोज ने लोगों का अटेंशन अपनी ओर खींचा था. दरअसल, इन तस्वीरों में इरा का लुक एकदम अलग था. स्मजी आई-मेकअप और कलर्ड हेयर वाला उनका लुक लोगों के लिए बहुत ही डिफरेंट था. हालांकि ये सारे फोटोज, इरा ने किसी फोटोशूट के लिए कराई थी.

View this post on Instagram

"Who are you?" Photography August 2019. . . . Photography: @photographybyroozbeh Hair: @coleenssalon Makeup: @coleenssalon @makeupbyrinkishetty Stylist: @ektas_official Venue: @invincibleboudoir Special thanks to Seher Hegde and Sanam Hemrajani. #whoareyou #art #fashion #photography #photoshoot #personality #personalityisfluid

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

खबरें यह भी थी कि इरा जल्द ही डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाली हैं. रिपोर्ट की मानें तो इरा थ‍िएटर प्रोडक्शन से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं. उनके प्ले का नाम Euripides Medea है जो कि किसी ग्रीक ट्रेजडी पर आधारित है. इस प्ले को देश के कुछ चुनिंदा शहरों में दिखाया जाएगा. इस प्ले का प्रीमियर इसी साल दिसंबर में रखा गया है. हाल ही में इरा ने उनके इस प्ले में हेजल कीच के लीड रोल में होने की अनाउंसमेंट भी की थी.

आमिर खान ने भी बेटी इरा के इस इंटरेस्ट के बारे में कहा था कि इरा फिल्म इंडस्ट्री में आने की इच्छुक हैं लेकिन उन्हें फिल्म मेकिंग से लगाव है.

Advertisement
Advertisement