आमिर खान की बेटी इरा खान अपने क्रेज़ी फोटोशूट्स को लेकर चर्चा में हैं. किसी प्रोग्रेसिव लिबरल मिलेनियल की तरह ही इरा अपने फैशन सेंस, म्यूजिक वीडियोज़ और फोटोशूट्स के जरिए चर्चा बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो पारंपरिक शूट से काफी अलग नजर आ रहा था. इरा ने हाल ही में एक बार फिर क्रेजी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने लुक्स और ड्रेसअप के जरिए सुर्खियां बटोर रही हैं.
गौरतलब है कि इरा अपनी तस्वीरों के कई दिलचस्प पोस्ट्स भी शेयर करती आई हैं. कुछ समय पहले इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'कौन हो तुम' लिखकर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था "मेरे पास कभी इस सवाल का जवाब नहीं रहा, लेकिन जिंदगी के कुछ पड़ावों में मुझे इस सवाल से बहुत खुशी हुई है या फिर शायद इस वजह से खुश हुई हूं कि मैने इस सवाल का जवाब अब तक नहीं ढूंढ़ा."
View this post on Instagram
"वह पल रोमांचक होता है जब आपको एहसास होता है कि आप चुन सकते हैं कि आप कौन बनना चाहते हैं और कितनी चीजें बनना चाहते हैं. और यह भी कि कोई भी चीज आपको परिभाषित नहीं करती है कि आप कौन हैं. इस तस्वीर में, नई चीज की खोज करने में फैशन मेरा हथियार है. लेकिन यह सिर्फ इतना ही है... इस आइडिया की खोज करने में बहुत सारे विकल्पों में से एक है.'
पिछले साल कॉफी विद करण शो में आमिर ने बताया था कि उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा दोनों का बॉलीवुड की ओर रुझान हैं. लेकिन अगर उनके बच्चे इस क्षेत्र के लिए काबिल नहीं होंगे तो वे बच्चों के लिए यहां मौके नहीं बनाएंगे. आमिर ने यह भी कहा था कि इरा के दिमाग में बॉलीवुड में आने को लेकर क्या चल रहा है उन्हें इसका पता नहीं है. लेकिन उन्हें लगता है कि इरा को फिल्म-मेकिंग ज्यादा पसंद है. गौरतलब है कि इरा अपनी लवलाइफ को लेकर भी काफी ओपन हैं और सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वही इरा के पिता आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक है और आमिर की फिल्म अपने कंटेंट के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही है.