पिछले दिनों अपने नए घर में शिफ्ट होने को लेकर आमिर खान की बेटी इरा खान चर्चा में थीं. एक बार फिर वे अपने नए वर्कआउट वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इरा वर्कआउट करने के दौरान बाल-बाल बच गईं. वे अपने स्टेप को किसी तरह पूरा कर कहती हैं ये बहुत डरावना था, मैं बस गिरने ही वाली थी.
दरअसल, इरा जिमनास्टिक रिंग्स पर वर्कआउट करती हुई नजर आईं, जिस वक्त वह एक स्टेप नहीं कर पाईं और जमीन में उल्टा गिरने से बाल-बाल बच गईं. इस नियर-टू-एक्सीडेंट वीडियो के साथ ही इरा ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे उस स्टेप को परफेक्टली करती देखी जा सकती हैं. इरा ने वीडियो के साथ लिखा- 'ये मैं हूं जिम में. स्क्वील्स एंड ऑल...स्टैंडिंग फैंस की तेज आवाज के लिए सॉरी'.
View this post on Instagram
इरा ने शेयर की थी नए घर की फोटो
बता दें इरा ने कुछ दिनों पहले ही अपने नए घर में शिफ्टिंग की है. वे लॉकडाउन में वे अपनी फैमिली के साथ ही रह रही थीं. अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद वे नए घर में चली गई हैं. इरा ने स्टडी एरिया की फोटो साझा की थी. इसके अलावा उन्होंने एक और फोटो शेयर कर घर में अपना फेवरेट स्पॉट भी बताया है.
सलमान खान के फार्महाउस पर धान बो रहीं यूलिया वंतूर, वायरल हुई तस्वीर
फैन ने माधवन से पूछा गोरी त्वचा का राज, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
इससे पहले इरा खान, एक्टर विजय वर्मा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चर्चे में आई थीं. दोनों की साथ में खिंचवाई फोटोज फैन्स को बहुत अच्छी लगी थीं. इन दोनों की दोस्ती से भी फैन्स काफी खुश हुए थे.