scorecardresearch
 

आमिर खान की बेटी इरा ने किया भाई आजाद को बर्थडे विश, शेयर की तस्वीरें

पहली तस्वीर इरा एक ड्रॉइंग देख रही हैं. ये ड्रॉइंग शायद आजाद ने बनाई है जिसे वह चेक कर रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में आजाद ने ग्लास पहने हुए हैं और वह तस्वीर के लिए पोज दे रहे हैं.

Advertisement
X
इरा खान
इरा खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव के परिवार में आज सेलिब्रेट करने का दिन है क्योंकि आज उनका बेटा आजाद 8 साल का हो गया है. इस मौके पर आजाद की बहन इरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इरा ने आजाद को बर्थडे विश किया है और उसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.

इरा इस पोस्ट में आजाद के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें नजर आ रहा है कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इरा, आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं, लेकिन तस्वीरों से साफ है कि वह इस मौके पर बहुत खुश हैं.

पहली तस्वीर इरा एक ड्रॉइंग देख रही हैं. ये ड्रॉइंग शायद आजाद ने बनाई है जिसे वह चेक कर रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में आजाद ने ग्लास पहने हुए हैं और वह तस्वीर के लिए पोज दे रहे हैं. इरा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक बहुत खास हैं क्योंकि इसमें इरा ने आजाद को गोद में उठा रखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

You adorable ball of cuteness! Happy Birthday, Azad❤❤ What a cool kid you're turning out to be! I can't wait to get to know you better :) I hope I can be at least half the older sibling to you that Junaid was to me. Happy growing up! . . . #babybrother #birthday #happybirthday #youcouldtotallypassofffora12yearold #love #hugs #snapchatbuddy #snapchatfilters #snapchat #funnyfaces

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

आमिर ने भी आजाद के साथ की थी तस्वीर शेयर

आमिर खान ने भी इससे पहले अपने बेटे आजाद के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें आजाद आमिर खान की पीठ पर खड़े होने का प्रयास कर रहा था. दरअसल ये तस्वीर आमिर खान ने जन्माष्टमी पर शेयर की थी और दही-हांडी के लिए आजाद आमिर खान के साथ खेल रहा था.

बता दें आमिर खान बेटे आजाद के साथ खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं. वह अक्सर आजाद के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं. कुछ समय पहले आमिर ने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें आजाद उनके कंधे पर बैठे नजर आ रहे थे और आमिर कुछ सोचते हुए दिख रहे थे.

Advertisement
Advertisement