scorecardresearch
 

क्या आमिर खान की बेटी का बॉयफ्रेंड है ये लड़का, वायरल हो रही फोटो

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का बेटा जुनैद पिछले दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में था. अब उनकी बेटी इरा खान खबरों में हैं.

Advertisement
X
आमिर खान अपनी बेटी के साथ
आमिर खान अपनी बेटी के साथ

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का बेटा जुनैद पिछले दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में था. अब उनकी बेटी इरा खान खबरों में हैं. आमिर खान की बेटी इरा सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद चर्चा में आ गई हैं. दरअसल उन्होंने अपने अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह मिशाल कृपलानी नाम के लड़के के साथ नजर आ रही हैं. खबरों की मानें तो यह लड़का कोई और नहीं बल्कि आमिर खान की बेटी इरा खान का बॉयफ्रेंड है.

इरा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "उम्मीद है कि बसंत की तुम्हारी छुट्टियां धूप और मुस्कान से परिपूर्ण रही होगी." आमिर खान की बेटी ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की इस पर उनके फॉलोअर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. फैन्स ने इरा से पूछा कि क्या वह तुम्हारा बॉयफ्रेंड है? एक यूजर ने लिखा, "ये मिशेल तुम बहुत लकी हो, कभी भी उसका दिल मत तोड़ना. बता दूं कि वो मेरी पहली क्रश है जब मैंने उसे अपने पिता के साथ देखा था."

Advertisement

पिछले साल आमिर खान को इरा के साथ शेयर की गई एक तस्वीर के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आमिर को तस्वीर के लिए कोसा और कहा कि रमजान के दौरान ऐसी तस्वीर शेयर किया जाना गलत है. तमाम यूजर्स ने आमिर को लताड़ना शुरू कर दिया और हजारों भद्दे कमेंट्स से आमिर की पोस्ट भर गई.

View this post on Instagram

Hope your Spring Break was sunny and smiley as @mishaalkirpalani's, which of course, I piled onto ❤❤❤ 📸 @sahirahoshidar

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

आमिर खान के बेटे जुनैद के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जिस तरह का उत्साह है उस आमिर ने अपने 54वें बर्थडे पर बातचीत की थी. आमिर खान ने कहा, "मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है. उसे अपनी जिंदगी में खुद ही आगे बढ़ना चाहिए और खुद ही अपने फैसले लेने चाहिए." आमिर ने कहा कि वह अपनी रचनात्मकता को बढ़ा रहा है, वह थिएटर कर रहा है. वह बहुत तेज है लेकिन मैं उसे अपने रास्ते खुद बनाने देना चाहता हूं.

Advertisement
Advertisement