मशहूर अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' फेम कलाकार इयान मैक्केलेन के साथ डिनर में शिरकत की. 76 साल के इयान विख्यात लेखक शेक्सपियर की 400वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी रचनाओं तथा संस्कृति, शिक्षा और समाज पर उनके प्रभाव का उत्सव मनाने के लिए आयोजित वैश्विक कार्यक्रम शेक्सपियर्स लाइव्स ऑफ फिल्म के तहत भारत में हैं.
जियो मामी विद स्टार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दोनों कलाकारों की तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'आमिर खान और किरण राव ने कल रात इयान मैक्केलेन के साथ डिनर किया.
.@aamir_khan & #KiranRao had dinner with @IanMcKellen last night.The 2 actors are all set to chat up a storm today! pic.twitter.com/OFln8p5Bxe
— JioMAMIwithStar (@Mumbaifilmfest) May 23, 2016
मामी फिल्म क्लब ने भारत में कार्यक्रम के आयोजन के लिए ब्रिटिश काउंसिल और ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी की है. आमिर खान भी ब्रिटिश स्टार इयान के साथ एक सत्र आयोजित कर रहे हैं. शेक्सपियर्स लाइव्स ऑफ फिल्म के लिए बीएफआई के अंबेसेडर के तौर पर दुनिया की यात्रा में मुंबई इयान का पहला पड़ाव है.