scorecardresearch
 

कटरीना की तारीफ, आमिर खान बोले- मैं 10 साल में भी नहीं कर पाता ऐसा

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होगी. इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. फिल्म में कटरीना कैफ अहम रोल में हैं.

Advertisement
X
आमिर-कटरीना
आमिर-कटरीना

Advertisement

आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और सना फातिमा शेख स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सॉन्ग 'सुरैय्या' (Suraiyya) के टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. टीजर को अबतक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें कटरीना कैफ काफी ग्लैमरस लुक में नजर आईं. टीजर में कटरीना ने हमेशा की तरह बेहतरीन डांस करती दिखीं. उनकी अदाएं जबरदस्त हैं. दर्शकों को उनका डांस बेहद पसंद आ रहा है.    

वहीं आमिर खान भी कटरीना के डांस की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, आमिर ने कटरीना की तारीफ करते हुए कहा- "अगर मैं 10 साल भी रिहर्सल करता तो भी इस तरह के डांस मूव्स नहीं कर पाता जो करटीना ने किए हैं. कटरीना का डांस काबिल-ए-तारीफ है. बता दें कि आमिर ने इस सॉन्ग में फिरंगी ड्रैसअप किया हुआ है.

Advertisement

सुरैय्या से पहले इस फिल्म का एक सॉन्ग 'वाश्मल्ले' रिलीज हो चुका है. फिल्म दिवाली के मौके पर 8 नवंबर 2018 को रिलीज होगी. ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान तीन भाषाओं में रिलीज होगी. हिंदी के साथ ही फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी डब किया गया है.

पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म "पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन" से प्रेरित है. हालांकि ट्रेलर में "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" की कहानी अलग नजर आ रही है, लेकिन आमिर का किरदार पाइरेट्स के जॉनी डेप से काफी मेल खाता दिख रहा है. फिरंगी मल्लाह का किरदार उतना ही शातिर, हाजिर जवाब और मसखरे वाला है जैसा पाइरेट्स में डेप का किरदार था.

Advertisement
Advertisement