scorecardresearch
 

पढ़ें कैसी है आमिर की 'दंगल', Tweet Review सीधे थिएटर से

आमिर खान की 'दंगल' का बेसब्री से इंतजार था. यहां जानें हमारे साथ पहले दिन के पहले शो का आंखों देखा हाल...

Advertisement
X
'दंगल' पोस्टर
'दंगल' पोस्टर

Advertisement

आमिर खान हमेशा एक बेहतरीन फिल्म लेकर आते हैं. तो 'दंगल' से उम्मीद होना लाजमी ही था. कैसी है 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' की ये नई फिल्म, पढ़िए फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो का ट्वीट रिव्यू सीधे थिएटर से...


आमिर खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे फिल्मों के चयन के हर दांवपेच को बखूबी समझते हैं. हालांकि रियल बनाने के चक्कर में डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म को ड्रमैटिक टच नहीं दे सके जो 'चक दे' में दिखा था. लेकिन बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश देती 'दंगल' अभ‍िनय और संवादों के मामले बॉलीवुड के लिए एक मील का पत्थर है.

Advertisement
Advertisement