बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने इस साल अपने बर्थडे पर अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की घोषणा की थी. अब 8 महीने बाद आमिर खान ने फिल्म में अपना लुक दिखाया है. आमिर खान ने सोशल मीडिया पर अपने फर्स्ट-लुक पोस्टर को शेयर किया है.
आमिर खान ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, सत श्री अकाल जी, मैं लाल... लाल सिंह चड्ढा??
Sat Sri Akaal ji, myself Laal...Laal Singh Chaddha.🙏 pic.twitter.com/aXI1PM8HIw
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 18, 2019
पिंक चेक शर्ट और पिंक पगड़ी में आमिर खान बिल्कुल अलग लग रहे हैं. आयुष्मान खुराना ने भी आमिर खान के इस लुक को शेयर किया है. आयुष्मान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, वाह. आपकी फिल्म का इंतजार करना जरूरी है. आप हमें प्रेरणा देते हैं.
Wowl. Your films are worth the wait sir. You inspire. 🙏 https://t.co/xZz6GC1daP
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 18, 2019
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ करीना कपूर नजर आएंगी. इन दोनों ने इससे पहले साल दोनों को 3 इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों में साथ देखा गया है. अब लगभग 9 साल बाद आमिर और करीना दोनों साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. हाल ही में चंडीगढ़ में फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग शुरू की गई है. इसी दौरान सेट से दोनों के लुक की फोटोज भी सामने आई थीं.