आमिर खान की लव लाइफ के बारे में बात करें तो रीना और किरण राव का नाम ही सामने आता है. लेकिन आमिर ने हाल ही में एक खुलासा किया है कि उन्हें 10 साल की उम्र में पहला प्यार हुआ था. एक्टर से फैंस ने फेसबुक पर पूछा कि आपका पहला नशा क्या था तो इसके जवाब में उन्होंने बताया कि मुझे महज 10 साल के थे तब उन्हें पहला प्यार हुआ था. वेलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने फैंस को यह कहानी खुद आमिर खान ने सोशल मीडिया के जरिए सुनाई.
आमिर ने बताया कि वो लड़की उनके साथ टेनिस की कोचिंग क्लास में थी जिससे उन्हें बेइंतहा प्यार हो गया था. आमिर खान उस लड़की को देखते ही अपने होशोहवास खो बैठे थे. उन्हें लगता था कि वो आसमान में उड़ रहे है. आमिर ने बताया कि मैं शुरुआत में वो अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाता था, इसीलिए उनकी लव स्टोरीज आगे बढ़ ही नहीं पाती थीं.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तां की तैयारी में लगे हैं आमिर
इस साल रिलीज होने वाली आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां को लेकर रोजाना नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट शूटिंग में बिजी है. बेसब्री से आमिर की अगली फिल्म का इंतजार करने वाले फैंस के लिए गुड न्यूज है. फिल्म के सेट से शूटिंग की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. जो कि एक डांस सीक्वेंस नजर आ रहा है. गाने से आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख का लुक लीक हुआ है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कटरीना शाइनिंग गोल्डन कलर की ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं.