आमिर खान इंडस्ट्री के परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं और यही वजह है कि उनके करीबी उनसे सुझाव लेने में हमेशा आगे रहते हैं और आमिर भी भी मौका मिलते है अपनी तरफ से भी करीबी दोस्तों को सुझाव देते रहते हैं.
हाल ही में आमिर खान की आंखें भर आईं जब उन्होंने अपने भांजे इमरान खान की फिल्म 'कट्टी बट्टी' देखी और उन्होंने एक सुझाव भी दिया. अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के मुताबिक, आमिर ने फिल्म में इस्तेमाल की गई ज्यादा अंग्रेजी को थोड़ा कम करने को कहा है. आमिर ने निखिल आडवाणी को सुझाव दिया कि जो अंग्रेजी के डायलॉग्स हैं उन्हें फिर से हिंदी में लिखें और यह बात उन्होंने खुद के अनुभव के आधार पर कही.
इसके अलावा फिल्म में कंगना रनोट के साथ नजर आने वाले इमरान ने भी कहा, 'मैं सेट पर निखिल से कहता था की मुझे अंग्रेजी की लाइन्स भी हिंदी में लिख कर दें क्योंकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का यही एक जरिया होता है.'
वैसे आमिर के सुझाव के चलते इमरान खान की लाइन्स बदली गई हैं लेकिन कंगना के डायलॉग्स नहीं बदले गए.