scorecardresearch
 

कंगना की फिल्म 'कट्टी बट्टी' के लिए आमिर ने दिया यह सुझाव

आमिर खान इंडस्ट्री के परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं और यही वजह है कि उनके करीबी उनसे सुझाव लेने में हमेशा आगे रहते हैं और आमिर भी भी मौका मिलते है अपनी तरफ से भी करीबी दोस्तों को सुझाव देते रहते हैं.

Advertisement
X
Kangana Ranaut and Aamir Khan
Kangana Ranaut and Aamir Khan

आमिर खान इंडस्ट्री के परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं और यही वजह है कि उनके करीबी उनसे सुझाव लेने में हमेशा आगे रहते हैं और आमिर भी भी मौका मिलते है अपनी तरफ से भी करीबी दोस्तों को सुझाव देते रहते हैं.

Advertisement

हाल ही में आमिर खान की आंखें भर आईं जब उन्होंने अपने भांजे इमरान खान की फिल्म 'कट्टी बट्टी' देखी और उन्होंने एक सुझाव भी दिया. अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के मुताबिक, आमिर ने फिल्म में इस्तेमाल की गई ज्यादा अंग्रेजी को थोड़ा कम करने को कहा है. आमिर ने निखिल आडवाणी को सुझाव दिया कि जो अंग्रेजी के डायलॉग्स हैं उन्हें फिर से हिंदी में लिखें और यह बात उन्होंने खुद के अनुभव के आधार पर कही.

इसके अलावा फिल्म में कंगना रनोट के साथ नजर आने वाले इमरान ने भी कहा, 'मैं सेट पर निखिल से कहता था की मुझे अंग्रेजी की लाइन्स भी हिंदी में लिख कर दें क्योंकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का यही एक जरिया होता है.'

वैसे आमिर के सुझाव के चलते इमरान खान की लाइन्स बदली गई हैं लेकिन कंगना के डायलॉग्स नहीं बदले गए.

Advertisement
Advertisement