आमिर खान एक बार फिर लोगों के बीच भावुक होते नजर आए. इस बार उनके रोने का कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का खत था. दरअसल, आमिर खान काफी भावुक व्यक्ति हैं और अगर कोई बात या कोई फिल्म उनके दिल को छू लेती है तो उनके आंसू निकल आते हैं.
ऐसा ही हुआ जब बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने उन्हें एक खत लिखा. इस खत को पढ़कर आमिर खान भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए.
दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने यह पत्र आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की तारीफ में लिखा था. इसी खत को पढ़कर आमिर खान की आंखें भर आईं और उनके आंसू छलक गए. आपको बता दें कि अपनी फिल्म 'दंगल' की सफलता के लिए आमिर खान ने एक पार्टी भी रखी थी, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी शामिल हुई थीं.
आपको बता दें कि आमतौर पर रेखा इस तरह की किसी पार्टी में नहीं जाती हैं, लेकिन आमिर खान की पार्टी में गई थीं. इस पर आमिर खान ने अभिनेत्री रेखा का शुक्रिया अदा किया.
आमिर की फिल्म 'दंगल' पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों की कहानी है. आमिर ने इस फिल्म में महावीर सिंह की भूमिका निभाई, जिसे सिनेमा फैन्स द्वारा खूब सराहा गया.