scorecardresearch
 

सुशांत ने आमिर की नोज पिन पहने फोटो की शेयर

आमिर की एक ताजा फोटो समाने आई हैं जिसमें वह नाक में नोज पिन पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. आमिर की यह तस्वीर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर की है.

Advertisement
X
सुशांत स‍ि‍ंह राजपूत और आमिर खान
सुशांत स‍ि‍ंह राजपूत और आमिर खान

Advertisement

'दंगल' में अपने डील-डौल में बदलाव करके अपने फैन्स को हैरत में डालने के बाद आमिर खान ने अब फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' के लिए नाक छिदवायी है.

यशराज फिल्म के प्रोजेक्ट में आमिर खान पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर आमिर के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नाक में एक स्टड पहने नजर आ रहे हैं. 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं.

And when you meet 'Inspiration' in the process !! #aamirkhan #perfectionist

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

आपको बता दें कि अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है. इससे पहले खबर थी कि फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर का नाम फाइनल हुआ है, लेकिन जब श्रद्धा से इस बारे में बात हुई तो उन्होंने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था.

Advertisement


ये आमिर खान के चेहरे को क्या हो गया?

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की बात करें तो यह फिल्म फिलिप टेलर के लोकप्रिय उपन्यास 'कन्फेशन्स ऑफ ए ठग' पर आधारित है. उपन्यास में 1830 के वक्त भारत आने वाले अमीर ट्रैवलर्स को लूटने की कहानी है. इस फिल्म में आमिर एक दुबले-पतले लुक में दिखेंगे. साथ ही वे अपने बाल बढ़ाएंगे और दाढ़ी रखेंगे.

Advertisement
Advertisement