बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुपरस्टार आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद आमिर ने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली. हालांकि आमिर अपनी नई फिल्म की घोषणा कर चुके हैं. उनकी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा होगी. इसमें वे मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
यह फिल्म हॉलीवुड की मशहूर फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक होगी. यह फिल्म 23 जून 1994 को रिलीज हुई थी और आमिर फिल्म में टॉम हैंक का किरदार निभाते नजर आएंगे. वास्तविक फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट जैमेकिस ने किया था. रीमेक फिल्म का निर्देशन आमिर खान के पूर्व मैनेजर और सीक्रेट सुपरस्टार के निर्देशक रहे अद्वैत चंदन करेंगे. इस फिल्म का प्रोडक्शन आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के हाथों में होगा.
फिल्म फेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान इस फिल्म के लिए 20 किलो तक वजन कम करेंगे. दंगल में हैवी मसल्स बनाने के बाद आमिर खान का ये नया ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक होगा. आमिर खान बॉलीवुड के उन गिने चुने कलाकारों में से हैं जो अपनी फिल्म के किरदार में फिट होने के लिए लुक्स पर बहुत ज्यादा काम करते हैं. आमिर खान ने फिल्म के लिए लोकेशन्स तलाशना भी शुरू कर दी हैं.
हाल ही में आमिर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशने धर्मशाला गए हुए थे. उन्होंने यहां अपनी टीम के साथ वक्त बिताया और आसपास की कई लोकेशन्स देखीं. आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अंग्रेजों के गुलाम भारत वाले वक्त में बुनी गई थी. फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में थीं.